शिवपाल सिंह यादव नहीं लड़ेंगे 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव? अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान
UP Assembly Election 2027 को लेकर अखिलेश यादव ने टिकट वितरण को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके बयान से बड़ा संकेत मिला है.
![शिवपाल सिंह यादव नहीं लड़ेंगे 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव? अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान up politics Shivpal Singh Yadav will not contest the 2027 UP assembly elections Akhilesh Yadav made a big announcement शिवपाल सिंह यादव नहीं लड़ेंगे 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव? अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/fc6a07b76028c5fb7cb8ab0a928a1a181721817260590369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके इस दावे से संकेत मिल रहे हैं कि उनके चाचा और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में पत्रकार रोहित सिंह सांवल के सवालों के जवाब में अखिलेश ने यह संकेत दिए.
लोकसभा चुनाव में यादव समाज से सिर्फ अपने परिवार को टिकट देने के विपक्ष के आरोप पर कन्नौज सांसद ने कहा कि बीजेपी के पास परिवार ही नहीं था वो किसको लड़ाते. यह बात मैंने चुनाव में भी कही थी. मैंने यह भी कहा था कि विधानसभा चुनाव में परिवार का कोई नहीं लड़ेगा. मैं लड़ सकता हूं. ज्यादा लोगों को लड़ाऊंगा मैं. अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में हमारी पार्टी की सरकार जरूर बनेगी.
मोदी सरकार के बजट पर अजय राय ने उठाए सवाल, पूर्वांचल का जिक्र कर लगाए गंभीर आरोप
टकरा रहे हैं दिल्ली और लखनऊ के इंजन- अखिलेश
शिखर सम्मेलन में अखिलेश ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कलह चल रही है. दिल्ली और लखनऊ के इंजन टकरा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने राज्य की स्थिति खराब कर दी है.
कांग्रेस से अलायंस के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह गठबंधन जारी रहेगा और अभी किसी और के इसमें शामिल होने की संभावना नहीं है. राम मंदिर दर्शन करने जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जब भगवान बुलाएंगे तब चला जाऊंगा. मैं चुनाव में 2-3 बार अयोध्या गया था. केंद्र में बीजेपी नीत राजग सरकार के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि 'सरकार चलने वाली नहीं है अब गिरने वाली है.'
इसके साथ ही अखिलेश ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जुड़े ऑफर पर कहा कि ये चलता रहेगा. अभी तो विंटर ऑफर भी आएगा. वो सोच कर मुस्कुराते होंगे कि कोई तो है जो उनकी मदद करने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)