Aauraiya News : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल यादव साल 2024 के चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गएं हैं. उन्होंने अपने पुराने साथियों से मुलाकात करना शुरू भी कर दिया है. बुधवार को औरैया में पहुचे शिवपाल यादव अपने पुराने साथी भोला सिंह (Bhola Singh) के आवास पर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्तओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा नेता ने कहा कि यह अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है. यह सरकार अभी तक की जितनी सरकारें रही हैं, उनमें सबसे भ्रष्ट है.
शिवपाल यादव ने कहा कि इस सरकार का पुलिस पर कोई कंट्रोल नहीं है. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. किसी की कहीं भी सुनवाई नहीं होती. किसान तो इतने परेशान हैं कि एमएसपी भी नहीं मिल रहा है. किसानों की आय दोगुनी की बात की, अब तो आधी रह गई. उन्होंने कहा कि नौजवान भी इस सरकार की गलत नीतियों बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं. यह सरकार हर तरीके से फेल है.
शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
औरैया जिला के अजीतमल कस्बे में एक कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने 2024 के चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की भारी बहुमत से जीत के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव और चाचा एक हैं. यही वजह है कि अब दोनों ने साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है. चाचा शिवपाल साथ होने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश है. यही वजह है कि शिवपाल यादव अब बीजेपी को लेकर तीखे बयान दे रहे है.
सरकार ने नहीं पूरे किए वादे
शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में यह अब तक की सबसे ज्यादा भ्र्ष्टतम सरकार है. यह भी कहा कि अभी तक जो भी सरकारें उत्तर प्रदेश में रही हैं, उनमें से सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार है. जो भी वायदे इस सरकार ने किए हैं, वह पूरे नही किए. इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश को नौकरशाही के हवाले कर दिया है. कहीं पर कोई कंट्रोल नहीं है और न ही कोई सुनवाई है. बेरोजगारी और भ्र्ष्टाचार बढ़ रहा है. किसान परेशान हैं. किसानों को एमएसपी नहीं मिल पा रही और कही सुनवाई कहीं नहीं है. वही आवारा जानवरों की हो रही मौत को लेकर भी कहा कि सरकार अपने ऊपर पाप पैदा कर रही है.
शिवपाल यादव से पूछा गया कि जब आपकी सरकार होगी तब कैसे अंकुश लगाएंगे, तो उन्होंने कहा कि पहले हमारी सरकार आने तो दो. यमुना चंबल के पास बड़ी बड़ी जमीन पड़ी हुई है. वहां जानवरों को छोड़ दिया जाए, जिससे उन्हें चारा भी मिलेगा. शिवपाल यादव ने कहा कि हम लगातार उत्तर प्रदेश में कई जिलों में दौरे कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. 2024 को लेकर कहा कि बेरोजगारी का पता है. भ्रष्टाचार का मुद्दा है. किसानों के एमएसपी नहीं मिल रही है, एक मुद्दा नहीं है, मुद्दे ही मुद्दे हैं.