UP Politics: सपा में अबतक पद न मिलने पर शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, ओम प्रकाश राजभर को ऐसे दिया जवाब
UP Politics: शिवपाल यादव ने कहा कि हम पहले भी एक थे, आज भी एक हैं. कुछ बड़बोले मंत्री हैं और लोगों को बड़ी चिंता होती है. अखिलेश यादव हमारे भतीजे हैं और समाजवादी पार्टी हमारी है.
![UP Politics: सपा में अबतक पद न मिलने पर शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, ओम प्रकाश राजभर को ऐसे दिया जवाब up politics shivpal yadav replied om Prakash Rajbhar for not getting a post in samajwadi party ann UP Politics: सपा में अबतक पद न मिलने पर शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, ओम प्रकाश राजभर को ऐसे दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/479006cc189833ae30c700f04bf15a1f1660907730473208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivpal Singh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) आज बाराबंकी (Barabanki) पहुंचे, जहां वो मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) पर आयोजित खिचड़ी भोज में शामिल हुए, इस दौरान शिवपाल यादव ने अपने तमाम विरोधियों पर चुन-चुनकर हमला किया और तमाम आरोपों के जवाब दिए. शिवपाल यादव ने योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर से लेकर, सपा में बड़ा पद न मिलने और ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के आरोपों पर पलटवार किया.
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार जिस तरह से बुलडोजर चला रही है वो पूर तरह से गलत हो रहा है. अब तक जो राजनीति में परंपराएं थी, हम लोग भी सत्ता में थे. हमने हमेशा विपक्ष को भी तरजीह दी है, सम्मान दिया है. लोकतंत्र में एक सत्ता पक्ष होता है, एक विपक्ष. ये संविधान का हिस्सा है, जितनी भी परंपराएं थी उनको खत्म किया है. ये संविधान का हिस्सा है, ये जो बुलडोजर चलाना, जब किसी पर कार्रवाई होती हैं तो उनके परिवार का क्या दोष है. मकानों पर बुलडोजर चल रहा हैं, उनके रिश्तेदारों पर बुलडोजर चल रहा हैं.
सपा में पद न मिलने पर क्या बोले शिवपाल
सपा में प्रसपा के विलय और अब तक कोई बड़ा पद न मिलने पर जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग समय-समय पर एक थे, पहले भी एक थे, आज भी एक हैं. कुछ बड़बोले मंत्री हैं, लोगों को बड़ी चिंता है. अखिलेश भतीजे हैं हमारे, पार्टी हमारी है, समाजवादी पार्टी हमारी है. हमलोग एक हैं तो इसमें फर्क क्या हैं. वहीं जब उनसे अखिलेश यादव के एसी से बाहर नहीं निकलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैनपुरी का चुनाव तो आपने देख ही लिया है, वो निकले या नहीं निकले. ये चुनाव सरकार से चुनाव था. यहां पूरे देश की फोर्स को लगा दिया गया था.
ओबीसी आरक्षण को लेकर कही ये बात
यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि ये चुनाव जानबूझकर टाला गया है. आरक्षण में जो कमियां की गई थी वो सामने आ गई और ये कमियां जानबूझकर की गई थी. उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट में कोई कमी नहीं है. बहुत ही अच्छा है और सब के सब काम हुए हैं. सभी नियमों का पालन हुआ. सरकार को इसे पूरा करा देना चाहिए. उनका एजेंडा सबको पता है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि उनके लिए मेरी शुभकामनाएं. उनकी विचारधारा दूसरी है और हमारी विचारधारा दूसरी है. हमें किसी की पोशाक पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.
ये भी पढें- Dimple Yadav Birthday: भाभी डिंपल यादव को अपर्णा यादव ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, जानें- क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)