Shivpal Singh Yadav News: उत्तर प्रदेश प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गुरुवार को एबीपी गंगा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन की समीक्षा की है, अब पुनर्गठन करना है. प्रदेश कमिटी, सभी प्रकोष्ठ का संगठन बनाना है. एक हफ्ते के अंदर संगठन का पुनर्गठन करेंगे. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते अपने ट्वीट पर शिवपाल यादव ने कहा ''समझदार के लिए इशारा ही बहुत इस पर और कुछ नहीं कहना.''


तीसरे मोर्चे या बीजेपी में जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि उचित समय आएगा तब सब बातें सामने रख देंगे. बता दें कि लगातार ट्वीट कर शिवपाल यादव कभी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तो कभी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. 


आज़म खान के मुद्दे पर शिवपाल ने कहा ''अभी वो जेल में हैं. उनके साथ नाइंसाफी, जुल्म, ज्यादती हो रही है. छोटे छोटे केस में फंसाकर उन्हें जेल में बंद किया गया है. हमारा पहला प्रयास वो जेल से बाहर आएं. वो जेल से बाहर आएंगे तो बातचीत होगी. निर्णय उन्हीं को लेना है. मैंने कहा था नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की अगुवाई में पीएम तक बात पहुंचनी चाहिए थी.'' 


शिवपाल ने कहा  ''आज़म खान को राहत न्याय मिलना चाहिए था. मैंने नेताजी से भी कहा है अगुवाई करें जिससे आज़म खान को न्याय मिल सके. नेताजी हमारे साथ तब भी थे, अब भी हैं और हमेशा रहेंगे.''


यूपी में लॉ एंड आर्डर पर कही बड़ी बात


शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी में लॉ एंड आर्डर सुधारने की बहुत जरूरत है. ललितपुर, प्रयागराज, चंदौली समेत प्रदेश में लगातार जो घटनाएं हो रही हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण है. यूपी का सीएम संत हैं, संत ह्रदय के मुख्यमंत्री हों तो मुझे भरोसा की वो तुरंत इन घटनाओं को लेकर सख्त निर्णय लेंगे.


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं


Baghpat News: स्कूल परिसर में बस से कुचलकर छात्र की मौत, मैनजर और ड्राइवर गिरफ्तार