Smriti Irani Amethi: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गृह प्रवेश किया. ईरानी ने पति जुबिन ईरानी संग संसदीय क्षेत्र अमेठी में नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश किया. इस दौरान स्मृति सिर पर कलश रखे नजर आईं. गृह प्रवेश के वक्त उनके पति जुबिन भी उनके साथ थे.


स्मृति के घर के पूजन का कार्यक्रम बुधवार को ही शुरू हो गया था. उज्जैन से आए पुजारी आशीष महाराज के नेतृत्व में पुजारियों ने गृह प्रवेश के कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान स्मृति के नए घर में स्थापित किए गए देवी -देवातओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई.



राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कब शामिल होंगे अखिलेश यादव? अब आई नई तारीख


उज्जैन के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजन कराए जाने के बाद सांसद ने अपने आवास के गृह प्रवेश किया.गृह प्रवेश में सांसद अपने पति जुबिन ईरानी के साथ मौजूद रही.इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी,डीएम निशा अनंत,एसपी डॉ इलमारन जी समेत भाजपा जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


भोज का होगा आयोजन
गृह प्रवेश के बाद एक विशाल भोज का भी आयोजन किया गया है जिसमे बड़ी संख्या में भाजपा नेता और जिले के लोग शामिल होंगे.करीब 20 हजार लोगों के भोज में शामिल होने का अनुमान है.


कई भाजपा नेता होंगे शामिल
भोज में कई बड़े भाजपा नेता भी शामिल होंगे.भोज में विधानसभा अद्यक्ष सतीश महाना,भाजपा प्रदेश अद्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह,प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव,कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी,राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह शामिल होंगे.


11 बिस्वा जमीन पर बना है आवास
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने 2021 में गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में 11 विस्वा जमीन खरीदा था.इसी जमीन पर सांसद का आलीशान मकान बनकर तैयार हो गया जिसमें आज सांसद स्मृति ईरानी ने गृह प्रवेश किया है.