Lok Sabha Election 2023: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) बुधवार को बस्ती (Basti) जनपद पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं (SP Workers) में आने वाले चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया और कार्यकर्ताओं को चुनाव में कमर कसकर तैयार रहने को कहा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) पर भी जमकर निशाना साधा.  


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में पूरे देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार देश में ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह देश की सभी सरकारी कंपनियों को बेच रही है, लोगों की नौकरियां छीन रही है, युवाओं को बेरोजगार बना रही है.  उन्होंने छुट्टा पशुओं को लेकर भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि छुट्टा पशुओं का कहर किसानों की फसलों पर टूट रहा है. जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान हैं. जीएसटी ने व्यापारियों को परेशान करके रख दिया है. इसलिए बीजेपी से लोग परेशान है उन्हें अब समाजवादी पार्टी अपने साथ जोड़ रही है. 


ईवीएम के सवाल पर कही ये बात


स्वामी प्रसाद मौर्य से जब ईवीएम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "जिन देशों में ईवीएम की शुरुआत हुई थी जब वहां पर जनभावना को देखते हुए ईवीएम को बंद कर दिया गया तो फिर भारत में ईवीएम का प्रयोग क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में भी चुनाव आयोग को चाहिए कि जन भावना की मांग पर ईवीएम बंद करके बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं क्योंकि इंडिया में पेपर से चुनाव ज्यादा सही है. ईवीएम में गड़बड़ियों की आशंका भी बनी रहती है." 


आपको बता दें इससे पहले हाल ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए थे. अपने जन्मदिन पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने दावा किया था कि बसपा का जनाधार कम नहीं हुआ है, ये सब ईवीएम का कमाल है. जब तक बैलेट पेपर से चुनाव हुए बसपा का वोट प्रतिशत बढ़ा, लेकिन ईवीएम से चुनाव होते ही वोट प्रतिशत घटने लगा. दाल में कुछ काला है.


ये भी पढ़ें- Watch: जब BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवा Wrestler को जड़ दिया था थप्पड़, यहां देखें वीडियो