UP News: यूपी में विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी में फूट की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, सोमवार को समाजवादी पार्टी आज अपने तमाम सहयोगी दलों के साथ बैठक होने वाली थी लेकिन ये बैठक अब रद्द हो गई है. बताया जा रहा है कि ये बैठक शिवपाल यादव के शामिल ना होने की वजह से रद्द हुई है. बता दें कि इससे पहले विधायक दल की बैठक में भी शिवपाल यादव नहीं आए थे. उस समय से ही शिवपाल यादव की नाराजगी सामने आ रही है. 


दरअसल, 2022 के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद पहली बार सपा और उनके सहयोगी दलों की बैठक होनी थी. लेकिन शाम होते होते ये बैठक रद्द हो गई. इससे पहले विधायक दल की बैठक में भी शिवपाल यादव मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बैठक में बुलाया नहीं गया था. उन्होंने मुलायम सिंह यादव से अपनी नाराजगी जताई थी. शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें विधायक दल की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया और उन्होंने इटावा जाने से पहले निमंत्रण के लिए दो दिन इंतजार किया था. उन्होंने कहा, "मैं समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न् पर विधायक हूं, लेकिन मुझे बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया." अपने अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि वह इस मामले पर अपने समर्थकों से चर्चा करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे.


बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप


प्रगतिशील समाज पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया. शिवपाल यादव ने कहा कि हम बीजेपी की बईमानी से चुनाव हार गए वहीं सपा संगठन पर भी सवाल खड़ा करते हुए शिवपाल ने कहा कि सपा का संगठन इस चुनाव में काम नहीं कर पाया अगर 5 साल पहले बूथ कमेटी बना दी गई होती और समय से टिकट बांट दिए होते तो बीजेपी 100 पर और हम 300 पर होते.


ये भी पढ़ें-


Watch: क्या हुआ जब यूपी विधानसभा में पहली बार आमने-सामने आए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव


BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा