यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क़ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर बीजेपी नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जहां तक औलाद पैदा करने का ताल्लुक है तो इसका ताल्लुक इंसान से नहीं कुदरत से है, इस का ताल्लुक अल्लाह से है. अल्लाह ताला जब किसी बच्चे को पैदा करने का इरादा करता है तो वह उसके साथ में उसका खाने का रिज्क (भोजन) भी भेजता है. ये लोग तो कभी मुसलमानों का मोरल डाउन करने के लिए कहते हैं कि मुसलमानों की जनसंख्या कम है और अब कह रहे हैं कि मुसलमानों की जनसंख्या बहुत है.
शिक्षा के कारण जंसख्या होगी कम
बर्क़ ने कहा कि इनकी कौन सी बात पर यकीन किया जाए. इसके बावजूद भी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहती है तो सरकार कानून के बजाय लोगों की शिक्षा का प्रबंध करें और शिक्षा पर जोर दें. इस सिलसिले में पूरी पब्लिक के लिए गरीब आदमी हो, छोटा हो, बड़ा हो सबकी तालीम और रोजगार सरकार मुहैया कराए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं शिक्षा जब आ जाएगी तो जनसंख्या खुद कम हो जाएगी. शिक्षा से लोग जागरूक होंगे. ये किसी एक वर्ग की समस्या नहीं है यह सब की समस्या है और जब शिक्षा आ जायेगी तो किसी कानून की ज़रूरत नही पड़ेगी.
2024 की कर रहे तैयारी
सांसद ने कहा कि लोग पढ़े लिखे इसके लिए गवर्नमेंट पॉलिसी लाए. आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. सरकार के सामने 2024 का चुनाव है इसलिए यह लोग इस तरह की बात कर रहे हैं. सरकार को वोट के लिए ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. बर्क ने कहा कि ये पहले कहते थे कि मुसलमान तो बहुत कम हैं. मुसलमानों का हौसला ना बढ़ जाए इसलिए ये मुसलमानों को बहुत कम बताते हैं और अब यही कह रहे हैं कि मुसलमान बहुत ज्यादा हैं. यह सब राजनीतिक मामला है.
Bareilly News: 11 साल बाद हिन्दू युवक ने की 'घर वापसी', मोहम्मद सुहेल से बन गए सौरभ रस्तोगी