UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व काबीना मंत्री ओपी राजभर ने पहली प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर भी प्रतिक्रिया दी.


राजभर ने कहा- 14 तारीख को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकत हुई और एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया. दोनों दल के आने से एनडीए मजबूत होगा.


उन्होंने प्रधानमंत्री,  गृह मंत्री, यूपी के सीएम का शुक्रिया करते हुए कहा- हम उनके अभारी हैं. विपक्षी दलों का नाम लिए बिना राजभर ने कहा- उधर से हमने बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. राजभर ने कहा- हम कभी झूठ नहीं बोलते है.  अब यूपी में लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है.


एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा- हम 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. मेरे लिए मंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है. हम महिलाओं और नौजवानों की लड़ाई में उनका साथ देने के लिए NDA में शामिल हुए हैं.


NDA में शामिल हुई सुभासपा, ओपी राजभर ने तस्वीर ट्वीट कर किया एलान, गृह मंत्री को यूं कहा- थैंक्स


हमने साथ लड़ने का फैसला किया है- राजभर
राजभर ने कहा- हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है. 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई. दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी. देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी


दीगर है कि इस गठबंधन का एलान करते हुए  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है.मैं NDA परिवार में उनका स्वागत करता हूं."