UP Politics News: यूपी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी गठबंधन में दरार देखने को मिल रही है और चाचा-भतीजे (शिवपाल-अखिलेश) के बीच एक बार फिर से झगड़े के आसार बढ़ गये हैं. इस बीच खबर है कि सुभासपा के प्रमुख ओपी राजभर चाचा-भतीजे के बीच सुलभ करवाएंगे और दोनों से बातचीत कर इसका समाधान निकालेंगे. 


सपा विधानमंडल की बैठक को लेकर हुआ ये विवाद


बता दें सपा विधानमंडल दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने से शिवपाल में नाराजगी दिखी है. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल के अगले कदम को लेकर चल रही अटकलों के बीच खबर है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) चीफ ओपी राजभर चाचा-भतीजे के बीच झगड़े में सुलह कराएंगे.


बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने गठबंधन दल के नेताओं की बैठक बुलाई थी. ये बैठक समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हुई. बैठक के लिए शिवपाल यादव, ओम प्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल, राजपाल बालियान को आमंत्रित किया गया था. 


Hardoi: यूपी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचीं रजनी तिवारी, कही ये बात


वहीं बैठक में शामिल होने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान और अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन, पल्लवी पटेल की जगह सपा कार्यालय पहुंचे. जबकि


शिवपाल यादव ने कहा था, "मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने सपा नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इन परिस्थितियों में मेरा विधायक दल की बैठक में जाना सही नहीं."


शिवपाल ने कहा था, "मैंने हमेशा कहा है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसके अनुसार काम करूंगा, लेकिन मुझे विधायक दल की बैठक के लिए नहीं बुलाया गया, हालांकि मैं समाजवादी पार्टी से विधायक हूं."


इसे भी पढ़ें:


UP News: शामली में सरकारी जमीनों पर चला सीएम योगी का बुलडोजर, जानिए क्या है पूरा मामला