UP BJP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में सोमवार को हजारों की संख्या में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. लोकसभा चुनाव के पहले इसे बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है.


'बीजेपी ने सभी को आगे बढ़ाने का काम किया'


बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि बीजेपी ने बिना भेदभाव के विकास कार्य किए और सभी को आगे बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तमाम ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है. इन गरीब कल्याणकारी योजना का ही परिणाम है कि आज बड़ी सख्या में लखनऊ महानगर के सम्मानित वरिष्ठ जन, अन्य दलों के पार्षदगण, सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है.


एक-एक कार्यकर्ता है जरूरी- बृजेश पाठक 


डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सर्व समाज के बहुत ही सम्मानित वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से मैं स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि एक-एक कार्यकर्ता में इतनी क्षमता है कि वह पार्टी के शीर्ष पदों तक पहुंच सकता है. आगामी लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को जन-जन तक पहुंचने में सहभागिता निभाएंगे.


इन नेताओं की रही मौजूदगी 


इस दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेता नीरज सिंह, अवध क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय, अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, महापौर सुषमा खकवाल, उत्तर विधायक नीरज बोरा भी उपस्थित रहे. 


बीजेपी ने नई जॉइनिंग पर लगा रखी थी रोक 


बता दें कि पिछले काफी दिनों से भारतीय जनता पार्टी में जॉइनिंग का दौर रुक गया था. पिछले दिनों दारा सिंह चौहान की जॉइनिंग के बाद उनके घोसी में चुनाव लड़ने पर घोसी में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नई जॉइनिंग पर रोक लगा रखी थी पर अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर से ज्वाइनिंग शुरू हो गई है. 


ये लोग हुए शामिल


बीजेपी की सदस्यता लेने वाले लोगों में प्रमुख से पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश कुमार, पूर्व सैनिक विपिन कुमार दुबे, पूर्व प्रत्याशी महापौर सपा मिथलेश सिंह, अध्यक्ष घोसी समाज वारिश हुसैन, महामंत्री राजस्व बार एसोसिएशन राजीव कुमार मिश्र, प्रगतिशील व्यापार मण्डल सुग्रीव मौर्य, पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसो सिद्धार्थ आनंद, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड पार्षद अशोक कुमार उपाध्याय व अन्य लोग शामिल रहे. 

 


निष्कासित हुए भाजपाई फिर आए वापस

 

पार्टी के निष्कासित कार्यकर्ताओं की पुनः घर वापसी भी हुई. इसमें महाकवि शंकर प्रसाद वार्ड के पूर्व पार्षद सुरेश अवस्थी, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, फैजुल्लागंज द्वितीय निवर्तमान पार्षद अमित मौर्य, मल्लाही टोला प्रथम वार्ड निवर्तमान पार्षद अनुराग पांडे, अंबरगंज वार्ड पूर्व पार्षद सुनील शुक्ला फैजुल्लागंज व अन्य शामिल रहे.