Sitapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Sitapur) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सीतापुर (Sitapur) में बीजेपी को बड़ा झटका देने की तैयारी में है. दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को सीतापुर दौरे पर हैं. जिसके चलते यहां अखिलेश यादव की मौजूदगी में बीजेपी के दो नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक रामपाल यादव (Rampal Yadav) और लहरपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके प्रमोद वर्मा (Pramod Verma) बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हो सकते हैं. 


बता दें कि अखिलेश यादव सीतापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष और महेंद्र सिंह वर्मा (Mahendra Singh Verma) की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण करने सीतापुर आए हुए हैं. सीतापुर पहुंचने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. 



इन दोनों नेताओं के नाम हैं शामिल
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. यही वजह है कि अब सपा बीजेपी के दो नेताओं को अपनी ओर करने में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक बिसवां के पूर्व विधायक रामपाल यादव रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सपा में शामिल हो सकते हैं. पूर्व विधायक रामपाल यादव साल 2002 और 2012 के विधानसभा चुनावों में सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे. साथ ही लहरपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके प्रमोद वर्मा भी सपा ज्वॉइन कर सकते हैं. इसी के चलते अखिलेश यादव महेंद्र सिंह वर्मा की पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण करने सीतापुर आए हैं. महेंद्र वर्मा के छोटे भाई नरेंद्र सिंह वर्मा कई बार विधायक और एक बार मंत्री भी रह चुके है. वहीं इनकी पत्नी विजया वर्मा भी राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं. 


यह भी पढ़ें:-


UP News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा