UP News: बीजेपी की दो दिनों तक दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को अध्यक्ष के तौर पर एक साल का विस्तार दिया गया. इन सबसे अलग यूपी में मिशन-80 (Mission-80) भी छाया रहा. संगठन में बदलाव भी इसका अहम हिस्सा माना जा रहा है. 


प्रदेश की सभी सीटें जीतना है हमारा लक्ष्य
बीजेपी के प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने बताया कि दिल्ली में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जमकर मंथन किया. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास हुए. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का क्या एजेंडा रहने वाला है, इस पर भी चर्चा हुई और बिना यूपी के यह चर्चा संभव नहीं. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं, बीजेपी ने इस बार उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. यूपी में अभी 14 लोकसभा सीटें बीजेपी के पास नहीं हैं. इन हारी हुई सीटों को कैसे जीता जाए, इस रणनीति पर भी मंथन हुआ.


जेपी नड्डा सबसे पहले पहुंच रहे हैं यूपी
प्रवक्ता ने बताया कि कार्यसमिति में जिस तरीके से दिशा-निर्देश दिये गये हैं, माना जा रहा है कि उसका असर उत्तर प्रदेश में सबसे पहले देखने को मिलेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ने के बाद जेपी नड्डा सबसे पहले उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. वे गाजीपुर से ही मिशन 2024 की शुरुआत करने वाले हैं. यह उन्हीं 14 सीटों में शामिल है, जो बीजेपी नहीं जीत पाई थी. माना जा रहा है कि जेपी नड्डा के दौरे के बाद यूपी बीजेपी संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. न केवल प्रदेश की टीम में बल्कि यह बदलाव मोर्चा और क्षेत्रीय अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों तक होगा.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'PM मोदी ने कार्यकारिणी की बैठक में राम मंदिर पर किया बड़ा एलान', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान


यूपी में बीजेपी के संगठन में भी होगा बदलाव
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यसमिति में मिशन 2024 को लेकर बीजेपी ने अपनी जो स्ट्रेटजी तैयार की है, उसमें देशभर के वह 72000 बूथ भी शामिल हैं, जहां बीजेपी नहीं जीत पाई थी. इनमें से एक तिहाई लगभग 24000 से ज्यादा बूथ उत्तर प्रदेश में हैं. इसलिए आने वाले दिनों में यूपी में संगठन का स्ट्रक्चर बदला हुआ मिलेगा. स्ट्रेटेजी भी बदली जाएगी. इस बदली हुई रणनीति के तहत ही केंद्रीय मंत्रियों के प्रवास आने वाले दिनों में इन हारी हुई सीटों पर और बढ़ जाएगा.