Anil Rajbhar News: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने गुरुवार को मऊ जिले का दौरा किया जिसमें कि उन्होंने अपने कुछ कार्यकर्ताओं के घरों और पार्टी से संबंधित लोगों के कार्यालयों पर जाकर मुलाकात की जिसके कई राजनीतिक मायने निकाले गए और उनसे मीडिया ने जब ओमप्रकाश राजभर और बृजेश पाठक के एक मंच पर आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मंच होते हैं जो पार्टी के व्यवस्था से हटकर होते हैं. जहां पर हम सभी जाते हैं और विपक्ष के भी लोगों से मुलाकात होती है. मंत्री ने कहा कि जहां से मैं अभी लौट के आ रहा हूं वहां पर एक सपा के नेता से भी मेरी मुलाकात हुई है तो ऐसे में ज्यादा मायने नहीं निकाले जाने चाहिए वैसे ओमप्रकाश राजभर के लिए बीजेपी में नो वैकेंसी है.


मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनको गंभीरता से नहीं लेता हूं. उनके लिए बीजेपी में कोई वैकेंसी नहीं है. ओमप्रकाश राजभर की छड़ी किसी भी के सहारे नहीं खड़ी होती है. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बीजेपी ने सहारा दिया पहली बार विधान सभा में पहुंचने का मौका मिला, इतने बड़े राजनीतिक जीवन में दूसरी बार समाजवादी पार्टी ने सहारा दे दिया. वह अभी सहारा खोज रहे हैं. बसपा ने मना कर दिया सपा ने मना कर दिया. बीजेपी  में कोई वेकेंसी नहीं है.


मंत्री अनिल राजभर ने हमलावर होते हुए कहा कि कुछ जनाधार विहीन नेता होते हैं, जिसके पास पांच आदमी भी नहीं है. हम लोग कभी गंभीरता से नहीं लेते. उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका कोई सिद्धांत नहीं हो. सुबह कुछ और दोपहर में कुछ और कहे, शाम को कुछ और कहे. जिसको अपने पुरखों से कुछ लेना देना नहीं है. अपने महापुरुषों के सम्मान से लेना देना नहीं है.


समाज के दुख से लेना देना नहीं जिसका अपने बेटा बेटी परिवार से बस लेना देना है. मंत्री ने पूछा कि वे राजनीति में कितने दिनों तक टिक सकते हैं. निगेटिव पॉलिटिक्स कितने समय तक चलती है. अब समाज जग गया. बीजेपी में कोई वेकंसी नहीं है.


इसे भी पढ़ें:


Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल


UP Politics: रावण के 10 सिर को लेकर सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, 'आदिपुरुष' फिल्म विवाद को बताया गलत