UP News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के बाद विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पहले राहुल जी बताये कांग्रेस की विचाराधारा क्या है? कांग्रेस, शिवसेना (ShivSena) और लेफ्ट दोनों के साथ है. ये कौन सी विचाराधारा है.
INDIA अलायंस पर विभाकर ने कहा कि इंडिया गठबंधन विचारहीन गठबंधन है. इंडिया गठबंधन वाले सारे लोग जेल जाने वाले हैं.
शास्त्री ने कहा कि 'मैं मेरे लिए बीजेपी के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, नड्डा, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मुझे अपने दादा लाल बहादुर शास्त्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा. INDIA गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य मोदी को हटाना है.
ब्रजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल
बता दें विभाकर ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक औऱ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
बता दें कि विभाकर शास्त्री ने आज ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा है. इससे पहले विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए किया.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को टैग करते हुए लिखा, ''मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है.'' बता दें कि लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले विभाकर शास्त्री का कांग्रेस से इस्तीफा देना झटके से कम नहीं हैं.