UP Politics: विभाकर शस्त्री ने कांग्रेस-राहुल पर साधा निशाना, कहा- 'मल्लिकार्जुन खड़गे गांधी परिवार का मुखौटा'
UP News: कांग्रेस का हाल ही में हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आड़े हाथ लिया है.
UP News Today: बीजेपी में महीने भर पहले शामिल हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सियासी निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार का मुखौटा करार दिया है. उनका दावा है कि खड़गे सिर्फ एक चेहरा हैं, जबकि असली रिमोट अब भी राहुल गांधी और उनके परिवार के हाथ में ही है.
विभाकर शास्त्री ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष रहते हुए भी कोई फैसला नहीं ले सकते हैं और पार्टी को पूरी तरह से राहुल गांधी और उनका परिवार ही चल रहा है. विभाकर शास्त्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अब अपनी नीतियों-सिद्धांतों और मुद्दों से भटक गई है. नेतृत्व की संवादहीनता की वजह से कार्यकर्ता निराश है और यही वजह है कि लोग पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विभाकर शास्त्री ने क्या कहा?
विभाकर शास्त्री ने साफ तौर पर कहा है कि वह टिकट की लालच में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में नहीं शामिल हुए हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के नारे से प्रभावित होकर उनकी पार्टी में आए हैं. वह एक कार्यकर्ता बनकर पार्टी का प्रचार करना चाहते हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वह एक कार्यकर्ता के तौर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे. उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रयागराज उनके दादा लाल बहादुर शास्त्री और परिवार की सियासी और सामाजिक कर्मभूमि है.
विभाकर शास्त्री के दादा बहादुर शास्त्री यहां से सांसद चुने गए हैं थे. उनके पिता हरिकृष्ण शास्त्री भी यहां से सांसद रहे हैं. उनके चाचा सुनील शास्त्री और अनिल शास्त्री यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. फुफेरे भाई सिद्धार्थ नाथ सिंह यहां से लगातार दो बार विधायक हैं, जबकि चचेरे भाई आदर्श शास्त्री 2014 में आप पार्टी से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. दिवाकर शास्त्री के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान और उनकी पार्टी से जुड़ना किसी के लिए भी सौभाग्य की बात है.
14 फरवरी को दिया पार्टी से इस्तीफा
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय सचिव समेत तमाम दूसरे महत्वपूर्ण पदों पर रहे विभाकर शास्त्री ने इसी साल 14 फरवरी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह साल 2009 में फतेहपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. वह इलाहाबाद लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ना चाहते हैं. इस सीट से अभी बीजेपी की ही रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: 'आतंकी फंडिंग के आरोपी संजय सरोज को BJP सांसद ने सम्मानित किया'- सपा का आरोप