UP Politics: यूपी की सियासत में राहुल और अखिलेश की इस तस्वीर से बढ़ी हलचल, इस दावे के साथ हो रही Viral
Samajwadi Party के Akhilesh Yadav और Congress नेता Rahul Gandhi की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
UP Politics: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बुधवार को जम्मू और कश्मीर पहुंचे. यहां उन्होंने उमर अब्दुल्ला के शपथ समारोह में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
इस तस्वीर को यूपी उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. यूपी में कांग्रेस 5 सीटें मांग रही है लेकिन सपा 2 से ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं है. इस बीच यह भी अटकलें लगाई गईं कि क्या यह अलायंस टूट जाएगा. हालांकि राहुल और अखिलेश की इस तस्वीर को देखकर दावा किया जा रहा है कि यूपी में कांग्रेस, सपा को बड़े भाई की तरह तवज्जो दे सकती है.
वहीं सपा नेता आईपी सिंह ने इस तस्वीर को अलग सियासी दावे के साथ शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही देश का पीएम बदल सकता है.
ये जोड़ी अगले कुछ महीनों में देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) October 16, 2024
देश के सबसे गरीब राज्य का कायाकल्प होने जा रहा है उसकी किस्मत खुलने वाली है।
INDIA गठबंधन जिन्दाबाद pic.twitter.com/b25wuTeZqS
सपा नेता ने किया ये दावा
सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ये जोड़ी अगले कुछ महीनों में देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. देश के सबसे गरीब राज्य का कायाकल्प होने जा रहा है उसकी किस्मत खुलने वाली है. INDIA गठबंधन जिन्दाबाद.
अखिलेश और राहुल ने श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल हुए थे. दोनों नेता एक दूसरे के आसपास बैठे भी दिखे.
यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी. मिल्कीपुर सीट पर तारीखों का ऐलान न होने से भी सियासी अटकलों का बाजार गर्म है.
UP Bypoll 2024: यूपी उपचुनाव में मायावती के सामने बड़ी चुनौती, हो पाएगी नैया पार?