UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की बीते दिनों में लोकप्रियता काफी बढ़ी है. खास तौर पर यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. कई राजनीति के जानकार तो उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद पीएम पद का दावेदार तक बता रहे हैं. हालांकि अब मुख्यमंत्री ने राजनीति में अपने आगे के प्लान पर बड़ा बयान दिया है. 


सीएम योगी से एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू में पूछा गया. सवाल में कहा गया कि आप 50 साल के हैं लेकिन आपने खुद को युवा नेता के तौर पर कभी पेश नहीं किया. आप उम्र में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से छोटे हैं. दोनों खुद को युवा कहते हैं इस नाते आपके पास राजनीति में कम से कम 30 साल हैं. जबकि आप अभी ही इनती ऊंचाई पा चुके हैं. अब आगे के 30 सालों में आपका एजेंडा क्या रहने वाला है, अपका अगला प्लान क्या है?


UP Politics: यूपी की राजनीति में भूचाल ला सकता है केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान, अखिलेश यादव का किया समर्थन!


लोकसभा चुनाव पर दावा
सीएम योगी ने इसपर जवाब देते हुए कहा, "एक योगी के रूप में जीवन को आगे बढ़ाना है." जब उनसे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल किया गया कि बीजेपी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है तो उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि बीजेपी 300 से 325 के ऊपर सीट जीतेगी." जब मुख्यमंत्री से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "अभी तक जो कार्यक्रम थे या जो जनता की जरूरत थी उसको लागू किया गया है."


उन्होंने कहा, "अब उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने और धन्यवाद ज्ञापन करने का अवसर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए धन्यवाद ज्ञापन करने का मौका देशवासियों और प्रदेशवासियों के सामने है. जिसमें उन जनभावनाओं को आजादी के बाद सम्मान मिला. दूसरा ध्यान देने वाली बात है कि संकट के समय कौन आपका साथी रहा है." बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी समेत अन्य राज्यों में बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है.