UP Politics: कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी जिनकी तस्वीर अखिलेश यादव के साथ हो रही वायरल, क्या हैं इसके मायने?
Lalitesh Pati Tripathi की तस्वीर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ नजर आई. इसके बाद कई सियासी अटकलें लगनी शुरू हो गईं हैं.
Lalitesh Pati Tripathi News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नेताओं का पार्टी बदलना और दलों का एक दूसरे के साथ गठबंधन करने का क्रम जारी है. इस बीच एक तस्वीर ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है. यह तस्वीर है कि यूपी के भूतपूर्व सीएम कमला पति त्रिपाठी के परपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी की. ललितेश पति त्रिपाठी यूपी की सियासत के प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. बुधवार शाम उनकी तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर सामने आई. इस तस्वीर में वह समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ दिख रहे हैं.
तस्वीर पोस्ट करने के साथ ललितेश ने लिखा- 'पूर्वजों का आशीर्वाद, जनसेवा का सतत प्रयास; यही है हमारा विश्वास.' यह तस्वीर सामने आने के बाद कई कयास लग रहे हैं. इससे पहले बीते साल यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने संकेत दिए थे कि ललितेश पति त्रिपाठी कांग्रेस में आ सकते हैं. हालांकि उसके बाद कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई.
TMC मेंबर हैं ललितेश
ललितेश पति त्रिपाठी फिलहाल पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं. इससे पहले वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे और मिर्जापुर की मड़िहान विधानसभा सीट से विधायक भी थे.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने उपेक्षा का आरोप लगाकर कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था. ललितेश पति त्रिपाठी प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते थे. उन्होंने साल 2012 में मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. साल 2019 का लोकसभा चुनाव ललितेश पति त्रिपाठी हार गए थे.
औरंगाबाद हाउस का चेहरा
भूतपूर्व सीएम, रेल मंत्री कमलापति त्रिपाठी की चौथी पीढ़ी ललितेश पति त्रिपाठी को औरंगाबाद हाउस का मुख्य चेहरा माना जाता है. दरअसल, औरंगाबाद हाउस, वाराणसी में है. एक वक्त में यहां यूपी, बिहार और दिल्ली तक के नेताओं का जमावड़ा लगा रहता था.
अब जबकि यूपी में कांग्रेस और सपा में अलायंस हो चुका है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ललितेश पति त्रिपाठी की राजनीतिक दिशा अब किस ओर रुख करती है.