INDIA अलायंस का नेता कौन? अखिलेश यादव के चाचा के नए दावे से मची सियासी हलचल
लोकसभा चुनाव के बाद संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मिली हार के बाद अब INDIA अलायंस के संयोजक या नेता को लेकर नई सिरे से चर्चा छिड़ गई है.
UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों और अन्य उपचुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मिली हार का असर अब INDIA अलायंस में उसकी जगह पर भी पड़ रहा है. उपचुनाव और विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस का नेता होना चाहिए.
उस वक्त जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस संदर्भ में सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि इस संबंध में वह इंडिया अलायंस की बैठक में सुझाव देंगे.
अब टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने फिर इसी बात को दोहरा दिया है कि ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस का नेता या संयोजक होना चाहिए. बता दें साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंडिया अलायंस (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) का गठन हुआ था. बाद में नीतीश कुमार ने इंडिया अलायंस का दामन छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA का हाथ थाम लिया था.
क्या बोले अखिलेश यादव के चाचा?
लोकसभा चुनाव के नतीजों में इंडिया अलायंस में सबसे ज्यादा सीटें क्रमशः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी को मिलीं. अब बीते कुछ महीनों में विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस को मिली हार के बाद नए नेता और संयोजक की चर्चा हो रही है.
कीर्ति आजाद के बयान के बाद समाजवादी पार्टी नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भी इस बात को हवा देते हुए कह दिया कि विपक्षी गठबंधन में से कई नेता हैं जो इंडिया गठबंधन के संयोजक पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसी तरह की चर्चा इंडिया गठबंधन के कुछ और राजनीतिक दलों के बीच में भी चलनी शुरू हो गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में इंडिया अलायंस के भीतर सियासत का ऊंट किस करवट बैठता है.
यूपी की इस योजना का 9 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा, सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपे कार्ड