UP Deputy CM News: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद सत्ताधारी बीजेपी (BJP) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को दोबारा विधायक दल का नेता चुन लिया है, लेकिन अब तक डिप्टी सीएम पर स्थिति साफ नहीं है, बल्कि विधायक दल के नेता के चयन के साथ ही इस मुद्दे पर सस्पेंस बढ़ गया है. चर्चा गर्म हो गई कि इस बार की योगी सरकार में क्या कोई डिप्टी सीएम होंगे या नहीं और अगर होंगे भी तो कितने होंगे. 


ये सस्पेंस और भी तब बढ़ गया जब लखनऊ में विधायक दल के नेता के एलान के बाद विजयी भाषण देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जब केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा का नाम लिया तो उन्हें पूर्व उप मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. माना जाता है कि अगर उन्हें बनाया जाना होता तो शायद अमित शाह ये शब्द इस्तेमाल नहीं करते. हालांकि, उनके संबोधन से कुछ साफ तो नहीं होता है, लेकिन सस्पेंस जरूर बढ़ जाता है. 


इसके साथ ही ABP न्यूज़ के राजनीतिक संपादक पंकज झा के मुताबिक, बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद कई विधायकों की जुबां पर एक ही सवाल था कि डिप्टी सीएम कौन होगा?


2017 में डिप्टी सीएम का खुद सीएम योगी ने किया था एलान
गौरतलब है कि साल 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद, लोकभवन में विधायक दल की बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के डिप्टी सीएम बनाए जाने का एलान किया था. उस वक्त सीएम योगी ने कहा था कि यूपी इतना बड़ा राज्य है और सरकार चलाने के लिए दो डिप्टी भी चाहिए. 


बता दें शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में योगी सरकार का शपथ ग्रहण होगा जिसमें 46 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कॉमन सिविल कोड पर बड़ा फैसला, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी यह जानकारी


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी की नई कैबिनेट में BJP ने इन बातों का रखा ख्याल, ऐसे चुने जाएंगे मंत्री