UP Politics: उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं. 29 जुलाई से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर पशोपेश और अटकलों का दौर जारी है कि समाजवादी पार्टी की ओर से नेता विपक्ष कौन होगा. विधानपरिषद में तो सपा ने नेता विपक्ष, मुख्य सचेतक, उप सचेतक और उपनेता की नियुक्ति कर दी है हालांकि अभी तक विधानपरिषद में ऐसा नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर अब खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जवाब दिया है.
एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में अखिलेश यादव ने पत्रकार रोहित सिंह सांवल के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही इसका ऐलान हो जाएगा. 2-3 दिनों ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
शिवपाल सिंह यादव नहीं लड़ेंगे 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव? अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान
'अब क्या, 2-3 दिन बचे हैं...'
अखिलेश से पूछा गया कि जिस पीडीए का नारा लेकर यूपी में चले और जबरदस्त सफलता हासिल हुई. अब बड़ा सवाल है कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा... सपा प्रमुख ने कहा- अब क्या 2-3 दिन बचे हैं जल्दी ही बन जाएगा. बहुत जल्दी बन जाएगा. 29 से हाउस है तो 29 से पहले बन जाएगा.
इसके अलावा अखिलेश ने आरोप लगाया कि राज्य की योगी सरकार सबसे ज्यादा जातिवादी सरकार है. उनका हर फैसला जाति के आधार पर होता है. ऐसे ऐसे लोगों को साथ बिठाया है जिन्होंने न जाने क्या क्या कहा उनको... इसलिए साथ बिठाया कि उनके समर्थन से कुछ न कुछ मिलता रहेगा.अखिलेश ने कहा कि सबका साथ सबका विकास केवल नारे में नहीं काम में भी दिखना चाहिए. जो कि नहीं दिखता. सबसे ज्यादा जातिवादी वही लोग हैं जो दूसरों पर आरोप लगाते हैं.
2027 के विधानसभा चुनाव के संदर्भ में यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि हम जीतेंगे और इस दिशा में काम भी जारी है.