UP Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी 2024, मंगलवार को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस चुनाव में 8 उम्मीदवार उतारे हैं वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 3 कैंडिडेट्स का नामांकन कराया है. चुनाव में विधानसभा का नंबर गेम दोनों पक्षों के लिए मायने रखता है. इस बीच राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने वोटिंग को लेकर बड़ी टिप्पणी की है.
रालोद मुखिया ने कहा कि विधायकों के साथ बातचीत हुई है. सभी विधायक एकसाथ पार्टी के स्टैंड के साथ है. यह पूछे जाने पर कि क्या रालोद, एनडीए को वोट देगी? जयंत ने कहा कि रालोद का हर विधायक पार्टी के साथ है.
बता दें भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, पूर्व विधायक साधना सिंह और पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत बिंद और संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया है. सभी के नामांकन हो गए हैं.
सपा से ये हैं उम्मीदवार
वहीं समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवारों आलोक रंजन, जया बच्चन और रामजी लाल सुमन ने कल नामांकन दाखिल किया था.
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं. सपा और कांग्रेस राज्य में विपक्षी दल हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में भागीदार भी हैं.
सदन में भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 जबकि निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. रालोद के नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है. चार सीटें खाली हैं.