यूपी में बीजेपी के पदाधिकारियों ने दी अधूरी जानकारी! बीजेपी बैठक से बाहर आई बड़ी खबर
Lok Sabha Election 2024 में यूपी में बीजेपी को मिली हार की वजह ढूंढी जा रही है. इसको लेकर लखनऊ में बैठक हुई. इसमें हारे हुए प्रत्याशियों से लिफाफा बंद शिकायतें की हैं.
![यूपी में बीजेपी के पदाधिकारियों ने दी अधूरी जानकारी! बीजेपी बैठक से बाहर आई बड़ी खबर UP Politics why bjp loses uttar pradesh lok sabha elections sources gave important information यूपी में बीजेपी के पदाधिकारियों ने दी अधूरी जानकारी! बीजेपी बैठक से बाहर आई बड़ी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/ef7ba800b46a5b37f47777d0f65bfab31717831901145856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार पर लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक जारी है. इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि जिन पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी उन्होंने भाजपा अध्यक्ष संगठन को आधी अधूरी जानकारी दी थी.
सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी संगठन के पदाधिकारी से पूछा जा रहा है कि चुनाव के दौरान क्या कुछ कमी रह गई थी और आप लोगों ने जो रिपोर्ट प्रदेश संगठन को हर लोकसभा क्षेत्र की दी थी उनमें उन चीजों का जिक्र था या नहीं या था? या केवल सब कुछ अच्छा अच्छा बताया गया था. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के सख़्त तेवर नजर आए.
बांदा से हारे उम्मीदवार आरके पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के झूठ की वजह को हम टैकेल नहीं कर पाए. बीजेपी में भितरघात का दावा करते हुए पटेल ने कहा कि मेरी कश्ती वहीं डूबी जहां पानी कम था.
पटेल ने कहा चुनाव आता है तो कुछ लोग...
उन्होंने कहा कि 2014 में जो जाति की गोलबंदी टूटी थी वह फिर से 2024 में बनी. पटेल ने दावा किया कि अपने लोगों ने भी सपा और कांग्रेस के मुद्दों को हवा दिया. कुछ लोग जो सत्ता के साथ चिपक कर अपने साथ रहे हैं और जब चुनाव आता है तो भितरघात करते हैं.
पटेल ने दावा किया कि कुछ लोग जाति का जहर बो रहे थे. इसमें पार्टी के लोग भी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव नतीजे पर आज यूपी बीजेपी की स्पेशल टीम की बैठक हो रही है जिसमें हार के कारणों की समीक्षा जारी है. आज कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र पर मंथन हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)