Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए जारी चुनाव के बीच सूत्रों का दावा है कि राज्य की रायबरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के बागी नेत को कैंडिडेट बना सकती है. सूत्रों का दावा है कि सपा के मुख्य सचेतक पद से मंगलवार को इस्तीफा देने वाले मनोज पांडेय को भारतीय जनता पार्टी, लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है. माना जा रहा है कि मनोज पांडेय जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 


विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, "यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. उन्हें (अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं."


मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं. राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं."




क्या बोले सपा विधायक
विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा, "समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से हमने इस्तीफा दे दिया है." बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है.'

 

बीजेपी विधायक ने कहा कि उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया. किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं? अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है. 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे.