UP Politics: सपा के साथ आएंगे जयंत चौधरी? अखिलेश यादव बोले- हम क्या दे सकते हैं?
UP Politics: नेम प्लेट वाले विवाद पर रालोद चीफ जयंत चौधरी के बयान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था. अब अखिलेश यादव ने जयंत के साथ आने की संभावनाओं पर टिप्पणी की है.
UP Politics: कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने के लिए दिए गए आदेश पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सरकार से फैसला वापस लेने को कहा था. इसके बाद से ही सपा यह दावा कर रही थी कि जयंत एक बार फिर सपा के साथ आ सकते हैं. इस बीच सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने इस सवाल पर जवाब दिया है.
टीवी चैनल आजतक से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि राजनीति में किसकी क्या मर्जी है मैं क्या जानूं. कुछ लोग आजाद होते हैं अपनी मर्जी के.अपनी मर्जी है जहां जाना चाहें. हमारे पास कौन आएगा? हमारे पास क्या है देने को? न बजट, न मंत्री पद हम क्या दे सकते हैं? लोग तो वहीं जाते हैं जहां कुछ लाभ होता है. हमारे पास अभी क्या लाभ है? कुछ नहीं...
पैकेज देकर मैनेज कर रही है सरकार- अखिलेश
इसके अलावा अखिलेश ने दावा किया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. सपा प्रमुख ने कहा कि ये चलने वाली सरकार नहीं गिरने वाली सरकार है. कब गिर जाए पता नहीं. ये बहुमत वाली सरकार नहीं है. खुशियां मनती हैं लेकिन पहले जैसी खुशी थी, वैसी तीसरी बार नहीं है.
सपा प्रमुख ने कहा कि पैकेज देकर सरकार मैनेज की जा रही है. आप कुछ देकर लोगों को जोड़कर ऱख रहे हैं. और फिर नया क्या है? जनता सब देख रही है. आपने लोगों को सपना दिखाया कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन लाखों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. कोई कल्पना कर सकता है कि लाखों किसान आत्महत्या करें? आप किसानों को 500 रुपये का सम्मान दे रहे हैं. जो किसान बटाई पर काम करता है उसको तो कोई सम्मान नहीं मिल रही है. आज किसानों में बड़ी आबादी बटाई और मजदूरों की है, उनको सरकार क्या दे रही है?
UP Politics: अतीक अहमद का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप