UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आज शुक्रवार (13 दिसंबर) को संविधान अंगीकार करने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा में अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की हत्या का जिक्र किया.
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि किसने नहीं देखा टीवी पर चलते हुए लोगों की जान ले ली गई. लाइव देखा है सबने. सपा सांसद ने कहा कि आज के समय में अगर किसी को न्याय चाहिए तो तहसील से सीएम आवास तक लोग आत्मदाह कर रहे हैं.
कस्टोडियल डेथ में यूपी सबसे आगे- अखिलेश
उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश कस्टोडियल डेथ में सबसे आगे जा रहा है. महिलाओं के उत्पीड़न में सबसे आगे जा रहा है. ये सरकार के आकड़े बता रहे हैं. सायबर अपराधों में सबसे आगे यूपी दिख रहा है. डबल इंजन की सरकार में पहले इंजन टकराते थे, अब डब्बे भी टकराते हैं.
इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि आरक्षण न देना पड़े इसलिए सरकारी नौकरियां नहीं हैं. जान बूझकर पेपर लीक कराया जाता है, ताकि परीक्षाएं रद्द की जा सकें. जनता ने 400 के नारे को गिरा दिया और संविधान बदलने के सपने को तोड़ने का काम किया. बहुत सारे साधी इधर के ही उधर हैं, अगर उधर वाले इधर आ गए तो उसी दिन सत्ता से ये बाहर हो जाएंगे.
अतीक अहमद की हत्या 15 अप्रैल को हुई थी. इसी हत्याकांड में अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी गोली मार दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं और उन पर आरोप तय किए जा चुके हैं.
मुस्लिमों को दूसरे दर्जे का नागरिक समझा जा रहा- लोकसभा में अखिलेश यादव का सरकार पर गंभीर आरोप