Lucknow Ashish Patel Meeting: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के नेता आशीष पटेल इन दिनों चर्चा में हैं. इन दिनों उन पर करप्शन के आरोप और आरक्षण के तहत नौकरी देने का आरोप है. इसी बीच योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने लखनऊ में अपना दल (एस) की आज लखनऊ में विशेष बैठक बुलाई और इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं. इसके साथ ही अपना दल (एस) के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया.
वहीं इस बैठक में मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं अखबारों में ज्यादा छप रहा हूं, मेरा सकारात्मक वाला पक्ष रोक दिया जाता है और मेरा नकारात्मक वाला पक्ष छाप दिया जाता है. लोगों से पूछा लड़ना है या डरना है, लोगों ने कहा लड़ना है, उन्होंने कहा यह सरदार पटेल का बेटा है यह लड़ेगा मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. आपने कह दिया तो और ताकत से लडूंगा, मैं किसी भी षड्यंत्र से डरने वाला नहीं हूं.
मेरी गलती है कि मैंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया- आशीष पटेल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुली किताब हूं, मैंने कह दिया सीबीआई से जांच कराइए, डरते क्यों हैं. 1700 करोड रुपये के बजट का इस्तेमाल करके हमें बदनाम न करिए. मेरी गलती है कि मैंने 14 में से 7 वंचित वर्ग के डायरेक्टर बनाए, मेरी गलती है कि मैंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया. ऐसी गलती में करता रहूंगा डरूंगा नहीं, मैं डरने वाला नहीं हूं. डराइये आप जितना डरा सकते हो पर मैं डरने वाला नहीं हूं, आपके पास तंत्र है और मेरे पास जनतंत्र है. जब जनतंत्र आपके साथ है तो तंत्र से कोई डरने की जरूरत नहीं है.
मेरी और मेरी पत्नी की जांच कर ली जाए- आशीष पटेल
वहीं आशीष पटेल ने सपा विधायक पल्लवी पटेल पर कहा कि सरकार की एक धरना मास्टर हैं, 2 जुलाई हुई तो धरना 17 अक्टूबर हुआ तो धरना. मीडिया के साथी को एक धरना मास्टर चाहिए उसको छापते रहते हैं, उनको प्रायोजित किया जाता है और उनको जब भी मौका मिलता है तो उनको धरने पर बैठा दिया जाता है. मेरी और मेरी पत्नी की जांच कर ली जाए मेरी कितनी संपत्ति कितनी बढ़ी है उसकी जांच कर ली जाए.
कासगंज: चंदन गुप्ता मामले में 28 आरोपी दोषी, 2 बरी, कोर्ट कल सुनाएगी सजा