UP Poll Results: यूपी चुनाव के परिणामों की घोषणा हो चुकी है. इस बीच बड़े जिलों में किस पार्टी ने बाजी मारी इसपर सभी की नजर है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) की बात करें तो यहां पर वाराणसी में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को और प्रयागराज (Prayagraj) के लिए पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान हुआ. इन दोनों सीटों की बात करें तो भाजपा ने वाराणसी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की, जबकि प्रयागराज में 12 में से आठ सीटों पर जीत हासिल की. इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) वाराणसी में हार गई, लेकिन प्रयागराज में मेजा, सोरांव, प्रतापपुर और हंडिया निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की.


कुछ ऐसे रहे नतीजे


वाराणसी:


1. सेवापुरी : चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी नेता नील रतन सिंह ने सपा नेता सुरेंद्र सिंह पटेल को 22,531 वोटों के अंतर से हराया.


2. वाराणसी कैंट: यह निर्वाचन क्षेत्र 1991 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गढ़ रहा है. भाजपा नेता सौरभ श्रीवास्तव ने लगातार दूसरी बार इस सीट पर जीत हासिल की और उन्होंने सपा नेता पूजा यादव को 86,844 मतों के अंतर से हराया.


3. वाराणसी उत्तर: वाराणसी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा 2012 से शासन कर रही है.


4. वाराणसी दक्षिण: वाराणसी दक्षिण दूसरा निर्वाचन क्षेत्र है जो (1996 से) भाजपा का गढ़ रहा है.


5. पिंडरा: बीजेपी नेता अवधेश कुमार सिंह ने बसपा नेता बाबूलाल को करीब 7,000 वोटों के अंतर से हराया.


6. अजगरा: भाजपा नेता त्रिभुवन राम ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेता सुनील सोनकर को हराया.


7. रोहनिया: अपना दल (एस) के नेता डॉ सुनील पटेल ने अपना दल (के) के नेता अभय पटेल को 46,472 मतों के अंतर से हराया.


8. शिवपुर : भाजपा नेता और यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने एसबीएसपी नेता अरविंद राजभर को 27,687 मतों के अंतर से हराया.


UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


प्रयागराज


1. इलाहाबाद उत्तर: इलाहाबाद उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में शीर्ष दावेदार भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और सपा थे. भाजपा नेता हर्षवर्धन बाजपेयी ने दूसरी बार इस निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की, उन्होंने सपा नेता संदीप यादव को 30,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.


2. इलाहाबाद दक्षिण: भाजपा नेता और राज्य मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' सपा नेता रायश चंद्र शुक्ला को 24,000 से अधिक मतों से हराकर विजेता के रूप में उभरे. 2017 के चुनावों में, नंद गोपाल गुप्ता ने सपा नेता परवेज अहमद को लगभग 29,000 मतों के अंतर से हराया था. 2012 में नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गए.


3. इलाहाबाद पश्चिम: भाजपा नेता और राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा नेता ऋचा सिंह के साथ करीबी लड़ाई के बाद निर्वाचन क्षेत्र जीता. सिद्धार्थ नाथ सिंह 28,000 से अधिक मतों के अंतर से जीते. 2017 का चुनाव भी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जीता था क्योंकि उन्होंने सपा नेता ऋचा सिंह को 25,336 मतों के अंतर से हराया था. 


4. मेजा: सपा नेता संदीप सिंह ने मौजूदा विधायक और भाजपा नेता नीलम करवरिया को करीब 3,300 मतों के अंतर से हराया.


5. बारा : बारा में सपा और अपना दल (एस) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. अपना दल (एस) के नेता वाचस्पति ने सपा नेता अजय को 13,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया.


6. कोरांव : मौजूदा विधायक और भाजपा नेता राजमणि ने लगातार दूसरी बार इस सीट पर जीत हासिल की है. उन्होंने सपा नेता रामदेव को 24,487 मतों के अंतर से हराया.


7. कराछना : भाजपा नेता पीयूष रंजन ने मौजूदा विधायक और सपा नेता उज्जवल रमन सिंह को 9,584 मतों से हराया.


9. फाफामऊ : भाजपा के गुरु प्रसाद मौर्य ने सपा के अंसार अहमद को 14,000 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की.


10. सोरांव : अपना दल (एस) नेता प्रसाद सरोज को 5,133 मतों से हराकर सपा नेता गीता पासी ने जीत दर्ज की.


11. प्रतापपुर : यहां भी सपा की नेता विजमा यादव ने अपना दल (एस) के राकेश धर त्रिपाठी को 3,322 मतों से हराया.


12. हंडिया : सपा नेता हकीम लाल बिंद ने निषाद पार्टी के प्रशांत कुमार को 3,543 मतों से हराया.


UP Election Result: बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, इतने लाख वोटों से सपा के प्रत्याशी को हराया