2022 के विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए बीजेपी की नई मीडिया टीम तैयार
इस बार बीजेपी ने सात नए प्रवक्ता बनाए हैं, जबकि आठ पुराने प्रवक्ताओं को पार्टी ने दोबारा मीडिया टीम में जगह दी है. वहीं एक मीडिया प्रभारी समेत चार सह मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां यूपी बीजेपी अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी का फोकस मीडिया टीम पर भी है. विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए बीजेपी ने प्रदेश में अपनी नई मीडिया टीम की आज घोषणा कर दी. 15 प्रवक्ताओं समेत कुल 20 सदस्यों वाली लंबी चौड़ी मीडिया टीम की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय मां सचिव संगठन बीएल संतोष के दौरे से ठीक एक दिन पहले किया गया है.
इस बार बीजेपी ने सात नए प्रवक्ता बनाए हैं, जबकि आठ पुराने प्रवक्ताओं को पार्टी ने दोबारा मीडिया टीम में जगह दी है. वहीं एक मीडिया प्रभारी समेत चार सह मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. बीजेपी ने जो सात नए प्रवक्ता बनाये गए हैं, उनमें प्रशांत वशिष्ठ, आनंद दुबे, संजय चौधरी, आलोक वर्मा , श्रीमती साक्षी दिवाकर,और महामेधा नागर शामिल हैं, जबकि अब तक सह मीडिया प्रभारी रहे आलोक अवस्थी को प्रमोट करते हुए उन्हें भी प्रवक्ता बनाया है. जबकि पार्टी ने आठ प्रवक्ताओं को दोबारा मीडिया टीम में शामिल किया है. इनमें हरीश चंद्र श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, हीरो बाजपेई, राकेश त्रिपाठी अनिला सिंह, समीर सिंह, जुगल किशोर और अशोक पांडे के नाम शामिल हैं. जबकि मनीष दीक्षित को एक बार फिर पार्टी का मीडिया प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ हिमांशु दुबे अभय सिंह, प्रियंक पांडे और धर्मेंद्र राय को सह मीडिया प्रभारी घोषित किया गया है.
इसी महीने 2 जून को जब बीएल संतोष ने लखनऊ में बैठक की थी तब उन्होंने मीडिया टीम के साथ भी मीटिंग कर विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षियों के हमलों पर क्या जवाब देना है, सरकार की नीतियों को कैसे जनता के बीच ले जाना है इस पर कुछ टिप्स भी दिए गए थे. तब से यह माना जा रहा था कि जल्द ही मीडिया टीम का ऐलान होगा और आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बी एल संतोष के दौरे से ठीक एक दिन पहले ही मीडिया टीम की घोषणा कर दी. कल ही पार्टी संगठन ने एक उपाध्यक्ष और दो प्रदेश मंत्रियों की भी नियुक्ति की थी, जिसमें एमएलसी अरविंद शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था और सात अलग-अलग मोर्चों के अध्यक्षों के भी नाम घोषित किए गए थे.
इसके अलावा आज बीजेपी ने अपने आईटी विभाग और सोशल मीडिया टीम की भी घोषणा कर दी है. आईटी विभाग की जिम्मेदारी कामेश्वर मिश्रा को सौंपी गई है, उन्हें प्रदेश संयोजक बनाया गया है जबकि मांगीलाल चौधरी को प्रदेश सह संयोजक आईटी विभाग का बनाया गया है. वहीं अंकित चंदेल को सोशल मीडिया का प्रदेश संयोजक बनाया गया है और उनके साथ चार सह संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं.
सोमवार से यूपी में खुल जाएंगे मॉल्स और रेस्टोरेंट, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस