UPJEECUP Polytechnic Counselling To Begin From This Date: उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल पॉलिटेक्निक (UP JEECUP Couselling 2022) द्वारा जल्दी ही यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की काउंसलिंग शुरू होगी. इस बाबत जारी आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक यूपी जेईईसीयूपी काउंसलिंग (JEECUP Uttar Pradesh Counselling 2022) 07 सितंबर 2022 से शुरू हो सकती है. वे कैंडिडेट्स जो काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, वे यूपी जेईई सीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल का पता है – jeecup.admissions.nic.in


क्या लिखा है नोटिस में –


इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है, ‘ऑनलाइन काउंसलिंग 2022, 7 सितंबर 2022 से शुरू होने की उम्मीद है. अपडेट रहने के लिए जल्दी-जल्दी वेबसाइट पर जाएं.’ कैंडिडेट्स ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –


जेईईसीयूपी 2022 काउंसलिंग के लिए रिपोर्टिंग के समय जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं - काउंसलिंग कॉल लेटर, एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड, कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, रिजर्वेशन सर्टिफिकेट (यदि कोई हो), फोटोग्राफ, मूल दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी का एक सेट आदि.


इन स्टेप्स से कराएं रजिस्टर –


जेईईसीयूपी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए खुद को इन स्टेप्स से रजिस्टर कराएं.



  • रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeecup.admissions.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – UP Polytechnic E Counselling Registration Link.

  • यहां पर कैंडिडेट का नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.

  • अब जो पेज खुले उस पर अपने सारे जरूरी डिटेल्स भरें और जेईईसीयूपी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भरें.

  • अब पेज को डाउनलोड कर लें और एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकाल लें जो भविष्य में काम आ सकता है.

  • ये भी जान लें कि यूपीजेईई (पॉलिटेक्निक) परीक्षा का आयोजन 27 से 30 जून 2022 के बीच किया गया था. इसका रिजल्ट 18 जुलाई के दिन घोषित हुआ था. मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्र अब काउंसलिंग में भाग लेंगे.


यह भी पढ़ें:


Delhi Government School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 60 प्रतिशत हाजिरी जरूरी, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा, जानें – नया आदेश


CBSE Digilocker Mark Sheet: सीबीएसई ने कहा - डिजिलॉकर पर जारी मार्कशीट कानूनी मान्य, उच्च संस्थान नहीं कर सकते एडमिशन से इंकार 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI