UP Poster War: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब वाराणसी में भी पोस्टर वार तेज हो चुका है. अभी कुछ ही दिन पहले वाराणसी के लंका क्षेत्र में बीजेपी समर्थक की तरफ से बटोगे तो कटोगे पर आधारित एक पोस्टर लगाया गया था, अब उसके जवाब में समाजवादी पार्टी समर्थक की तरफ से पोस्टर लगाया गया है. जिसमें संकल्प 2024 लक्ष्य 2027 लिखते हुए अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दर्शाया गया है. यह वाराणसी के बेहद चर्चित मार्ग पर लगाया गया है जहां से प्रमुख शहर की तरफ जाया जाता है.


वाराणसी में समाजवादी पार्टी के समर्थन में यह पोस्टर सपा नेता आलोक सौरभ की तरफ से लगाया गया है.बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि हम सभी कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य है, 2027 में हमारे नेता अखिलेश यादव जी को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना.समाजवाद विचारधारा के साथ ही हमारा प्रदेश उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर होगा और उसका नेतृत्व अखिलेश यादव जी कर रहे हैं. उन्हें एक बार फिर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम सभी संकल्पित हों यही हमारा उद्देश्य है.


पोस्टर में श्लोक का भी जिक्र
वाराणसी में एक पोस्टर काफी सुर्खियों में है,यह पोस्टर  वरुणा पुल क्षेत्र में लगाया गया है. इस पोस्टर में प्रमुख तौर पर समाजवादी पार्टी सिंबल के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की भूमिका में अखिलेश यादव और अर्जुन की भूमिका में राहुल गांधी को दर्शाया गया है. इसके अलावा यदा-यदा ही धर्मस्य प्रमुख श्लोक का भी इसमें जिक्र है. इसी पोस्टर में उत्तर प्रदेश उपचुनाव के साथ-साथ आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरफ भी इशारा करते हुए संकल्प 2024 लक्ष्य 2027 लिखा गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाद अब वाराणसी में भी पोस्टर वार तेज हो चुका है.


ये भी पढ़ें: Roorkee News: रुड़की में मधुमक्खियों के हमले से सेवानिवृत्त फौजी की मौत, 2 घायल, रेलवे फाटक पास मची अफरा-तफरी