आगरा में भीषण गर्मी में बढ़ी मटके की डिमांड, ताजनगरी में जगह-जगह लगी हैं दुकान
Pot Drinking Water: गर्मी के मौसम में अगर सबसे ज्यादा कुछ चाहिए होता है तो वह होता है ठंडा पानी. बर्फ या फ्रिज का ठंडा पानी सेहत के लिए हानिकारक होता है. ऐसे में मटके का पानी पी सकते हैं.
Drinking Pot Water News: भीषण गर्मी के बीच लोगों को अब देशी फ्रीज याद आ रहा है. जिस तरह से लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है तो लोगों का रुख देशी फ्रिज की ओर हो रहा है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच लोगों को याद आता है ठंडा पानी, जिससे गला तर हो जाए और गर्मी से राहत मिले, लेकिन इस बीच लोग फ्रिज का पानी पीना अवॉयड कर रहे हैं. इसकी जगह लोग पसंद कर रहे हैं मिट्टी के बने हुए मटको को. क्योंकि कहा जाता है कि मिट्टी के बने बर्तन का पानी शुद्ध होता है और कोई हानि भी नहीं पहुंचती है. जबकि फ्रिज के पानी को लेकर कहा जाता है कि पानी बेशक ठंडा होता है पर नुकसानदायक रहता है. इसी के चलते लोगों का रुख मिट्टी के बने मटके की ओर हो गया है.
बाजार में मिट्टी के बने मटके बड़ी संख्या में मौजूद है. इसके साथ ही अनेक प्रकार के साइज, वैरायटी और रंगीन छवि के साथ उपलब्ध हैं. कहीं फूलों की आकृति है तो कहीं पेंटिंग की गई है, जो मटके बाजार में मौजूद हैं वह देखने में बेहद सुंदर नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि लोग देसी फ्रिज कहे जाने वाले मिट्टी के मटकों की ओर अपना रुख कर रहे हैं और खरीद रहे हैं. जितनी ज्यादा वैरायटी बाजार में मौजूद है उतने ही खरीदार अब मटकों को खरीद रहे है. एक तरह से कह सकते हैं कि मिट्टी के बने घड़े को लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बाजार में मिट्टी के मटकों को खरीदारों की अगर बात करें तो अच्छी संख्या में खरीदारी मटके खरीदने पहुंच रहे हैं, जिससे मटकों का बाजार गुलजार नजर आ रहा है. आगरा में मौजूद मिट्टी के मटके गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी मौजूद हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं.
खरिदारों ने क्या कहा?
मिट्टी के मटके खरीद रहे खरीदारों का कहना है कि फ्रिज का पानी हानिकारक होता है. छोटे बच्चे घर में होते हैं वह नहीं मानते हैं ठंडा पानी पीने के लिए. फ्रिज का दरवाजा खोलते हैं और बोतल निकाल कर फ्रिज का ठंडा पानी पी जाते हैं, जो कि हानिकारक हो सकता है पर मिट्टी के बने मटके का पानी हानिकारक नहीं बल्कि फायदेमंद होता है.
मटके के पानी से आती है भीनी-भीनी खुशबू
इसके कई सारे फायदे हैं और सबसे बड़ा फायदा तो यह है की मिट्टी के बने मटके के पानी में भीनी भीनी खुशबू आती है, जिससे पानी पीने में बहुत अच्छा लगता है. साथ ही कई प्रकार के रोग जो ठंडा पानी की वजह से होते हैं वह मिट्टी के मटके के पानी से नहीं होते हैं. शारीरिक रोग से बचने के लिए हम मटके का पानी का प्रयोग कर रहे हैं और मटका खरीदने आए हैं. गर्मी में मटका का पानी पीने से राहत मिलती है. मटका का पानी मिट्टी की खुशबू की याद भी दिलाता है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार बस और मैजिक में टक्कर, दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत