Kanpur Power Cut News: कानपुर में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. चिलचिलाती धूम का सितम जारी है. कानपुर की धरती इन दिनों तप रही है. आसमान से मानो आग के शोले बरस रहे हो. धधकती सड़के और गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसा दिया है. भीषण गर्मी और लू से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. भीषण गर्मी से दिन धधक रहे हैं तो रात को गर्म हवाएं सता रही हैं. ऐसे में पूरे शहर में गुल चल रही बिजली लोगों की मुसीबत में चार चांद लगा रही है. दिन हो या रात बिजली के ट्रिप होने का सिलसिला इस कदर जाती है कि घरों के पंखे घूमते ही कुछ देर में रुक जाते हैं. न हवा मिल रही न ही पूरी बिजली. ऐसे में इनवर्टर भी जवाब देने लगे हैं. लोग रात-रात भर छतों में गलियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं और केस्को के अधिकारी फोन पर शिकायतों को सुनने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं.


कानपुर के अधिकांश क्षेत्रों और मोहल्लों में बिजली की समस्या हो रही है. 24 घंटों में बिजली की इतनी समस्या कहीं ट्रिपिंग की दिक्कत तो कहीं फॉल्कट और इन सब के बीच जनता बेहाल है. एक दिन 24 घंटों में बिजली इतने बार ट्रिप हो रही है कि उंगलियों पर गिनना मुश्किल हो गया है. शहर में लगभग ऐसे सैकड़ों ट्रांसफार्मर हैं, जिन पर जरूरत से ज्यादा लोग हैं और ओवर लोग के चलते कहीं ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं तो कहीं लाइट ट्रिप हो रही है. कहीं इतना अबिजली का ओवर लोड है कि वोल्टेज लालटेन की तरह दिखाई दे रहा है.


नहीं मिल रहे फॉल्ट


ये हाल शहर के छोटे और घने क्षेत्रों के साथ साथ शहर के उन पोर्श इलाकों का भी है, जहां बड़ी बड़ी इमारत बनी हुई है. अपार्टमेंट और सोसायटी में लोग पावर बैकप के सहारे कुछ समय पंखे की हवा खा रहे हैं, लेकिन लगातार जनरेटर चला पाना भी सोसायटी के लिए मुमकिन नहीं है क्योंकि डीजल से चलने वाले बड़े-बड़े जनरेटर में भी हजारों रुपए का खर्च एक एक घंटों में आ रहा है. शहर के सभी सब स्टेशनों पर रात में जनता का जमावड़ा है. विभाग के कर्मचारी सड़कों पर देर रात फॉल्ट खोज रहे हैं, लेकिन घनी केबिल और बिजली के तारों के बीच फॉल्ट खोजना भूसे के घेर में सुई खोजने जैसी बात साबित हो रही है.


शहर के इन इलाकों में रात भर बिजली की बनी रही दिक्कत, शास्त्री नगर, मसवानपुर , परमट, नौबस्ता ,जाजमऊ, बालाघाट, कचहरी, सिविल लाइन, एनआरआई सिटी, नवाबगंज, ग्वालटोली, बर्रा ,कर्रही, विश्वबैंक, गुजैनी, कल्याणपुर, पुराना कानपुर क्षेत्र आदि ऐसी तमाम शहर के मिलाकर जहां बिजली से हाहाकार मची दिखी.


ये भी पढ़ें: कल उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बाबा नीम करौरी के करेंगे दर्शन, ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट