Power Crisis: देश में चल रहे बिजली संकट (Power Crisis) पर अब यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Arvind Kumar Sharma) ने बड़ा दावा किया है. झांसी (Jhansi) में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली समस्या का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ दिया है. शर्मा ने दावा किया कि पिछली सरकारों में बिजली व्यवस्था पर काम नहीं हुआ.
क्या बताया कारण?
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब, खराब व्यवस्थाए यह आज की समस्या नहीं है. यह 30 साल पुरानी समस्या है और उसके पहले 50 साल पुरानी है. पिछले चार साल में 17000 मेगा वाट डिमांड थी. अब 22000 मेगावाट डिमांड हो गई है. पिछले तीन सप्ताह में तीन थर्मल पावर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके बॉयलर खराब हो गए हैं. यह बहुत तापमान में काम करते हैं. इसलिए इनकी तुरंत रिपेयरिंग नहीं हो पाती है. पिछली सरकारों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने बायलर की रिपेयरिंग की व्यवस्था क्यों नहीं की. हम इस समस्या से बहुत जल्द निपट कर बहुत ही यशस्वी होकर सामने आएंगे.
प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा
गहराते बिजली संकट को लेकर एक बार फिर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री ने पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिया है कि इस बिजली सकंट से उभारने के लिए बीजेपी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. बताते चलें कि योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा झांसी पहुंचे. जहां उन्होंने एक मैरिज हॉल में आयोजित बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की. शिविर में आत्मनिर्भर भारत का विषय रखा गया. उन्होंने जिले के सभी नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कई बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया.
ये भी पढ़ें-