Mathura Rape Case: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेप का शिकार हुई युवती का ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने हॉस्पिटल पहुंचकर हाल जाना. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध है. हम सब लोग पीड़ित परिवार के साथ हैं और जो दरिंदे हैं उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही जिस गाड़ी में इस अपराध को अंजाम दिया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है.


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, "यह एक विकृत सोच है, समाज में हम सब लोगों को मिलकर कदम उठाना होगा. इस सोच को हमें समाप्त करना होगा ताकि बहन-बेटियां खुली हवा में सांस ले सकें. हम प्रयास करेंगे कि इस तरह के जो दरिंदे हैं, उनको कठोर से कठोर सजा मिले." उन्होंने कहा कि हम सब लोग और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. इस दौरान उन्होंने इस मामले पर राजनीति न करने की अपील भी की. साथ ही कहा कि यह संवेदनशील विषय है और कानून अपना काम करेगा.


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


वहीं मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा के थाना कोसीकलां में 23 तारीख को एक युवती से दुष्कर्म का मामला पंजीकृत किया गया था. इस घटना के मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और जो गाड़ी प्रयोग की गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया था. आज इस घटना के दूसरे आरोपी हरियाणा के पलवल निवासी दिगंबर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है. जल्द ही इनको कठोर दंड दिलाया जाएगा.


युवती की मुख्य आरोपी से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती


आपको बता दें कि 23 नवंबर को आगरा से दारोगा भर्ती परीक्षा देकर वापस लौटते समय युवती के साथ इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने पहले युवती के साथ रेप किया था और फिर मारपीट कर हाइवे पर ही छोड़ कर भाग गए थे. बताया जा रहा है कि युवती की मुख्य आरोपी तेजवीर से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी. इस घटना पर विपक्ष भी सवाल उठा रहा है और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के घर जाकर मुलाकात करने वाला है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आज हरदोई में अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की रैली, बीजेपी को टक्कर देने के लिए बनाई ये रणनीति


UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज महोबा में भरेंगी हुंकार, पार्टी ने प्रतिज्ञा रैली में किया भारी भीड़ आने का दावा