वाराणसी, एबीपी गंगा। एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम प्रवाह के दूसरे सत्र में  उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस सत्र में भाग लिया। उन्होंने कहा कि 2014 में जो अंडर करंट था, कहीं न कहीं दिल्ली या फिर लखनऊ में बैठे लोग इसे भांप नहीं सके थे। यही हाल 2017 में भी हुआ, अंडर करंट को एस्सेस नहीं कर पाये। 2014 में अंडर करंट की आंधी थी..2019 में आंधी सुनामी में बदल गई।



एबीपी गंगा के संपादक राजकिशोर के सवाल कि पूर्वांचल में समीकरण बदले हैं, सपा-बसपा गठबंधन से सामाजिक समीकरण बदले हैं। इसका क्या असर होगा। अपने जवाब में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी बड़ी व्यवस्थित है, पूरा कैडर काम करता है। ये चुनाव हम अपने काम को लेकर लड़ रहे हैं। हमारे पीएम ने जनता की बुनियादी जरुरतों को पूरा करने का काम किया है। हमने गरीब की झोपड़ी में रोशनी पहुंचायी, गैस पहुंचाई। लोगों को शौचालय दिया, किसान सम्मान निधि दी।


 

सौभाग्य योजना के तहत हमने सभी को बिजली कनेक्शन दिये।पूरे देशभर में ढाई करोड़ ऐसे घर थे जहां बिजली नहीं थी, हमारे पीएम ने बिजली पहुंचाईं। एक करोड़ ऐसे थे राज्यभर में जिनके घर बिजली नहीं थी, हमने कनेक्शन दिया। हमने ऑनलाइन व्यवस्था की है, सात दिन में लोगों को बिजली कनेक्शन मिल जाता है। हमने भेदभाव नहीं किया है, सबको समान रूप से कनेक्शन दिये।


क्यों जरूरत पड़ती है निजी हमलों की


शर्मा ने कहा कि हम अपने भाषणों में विकास की बात करते हैं। 2014 में मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ा गया और 2019 में मोदी जी का काम पर चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौन विकास की बात कर रहा है, कौन गाली दे रहा है। जनता होशियार है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी विकास की बात करती है और दूसरी तरफ गाली गैंग है। इस गैंग के पास कोई एजेंडा नहीं है।