प्रयागराज में जमीनी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, सड़क पर शव रखकर नाराज लोगों का हंगामा
Prayagraj Murder Case: मनीष को उसके परिवार के सदस्यों के सामने ही गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था. इस मामले में मनीष के पिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.
![प्रयागराज में जमीनी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, सड़क पर शव रखकर नाराज लोगों का हंगामा UP Prayagraj a Young man shot dead in land dispute Angry people created ruckus dead body on road Ann प्रयागराज में जमीनी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, सड़क पर शव रखकर नाराज लोगों का हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/391cbe66e00b118e0636b18eaf8ad99a1718446745643487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Crime News: संगम नगरी प्रयागराज में जमीनी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को लेकर आज जमकर हंगामा हुआ. सनसनीखेज हत्या की घटना से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हाईवे को जाम कर दिया और नारेबाजी कर देर तक अपना विरोध जाता है. बाद में पुलिस ओर प्रशासन के अफसरों के आश्वासन पर लोगों ने जाम खत्म किया. सड़क पर शव रख कर चक्का जाम किए जाने से प्रयागराज चित्रकूट हाईवे काफी देर तक जाम रहा.
प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर जोन के बारा थाना क्षेत्र के भेलांव गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद में 26 साल के युवक मनीष मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मनीष को उसके परिवार के सदस्यों के सामने ही गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था. इस मामले में मनीष के पिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई है.
नाराज लोगों ने देर तक किया हंगामा
आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर परिवार वालों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आज लोहगरा बाजार में शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. नाराज लोगों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए देर तक हंगामा भी किया.
प्रशासन ने लोगों को समझाया
बहरहाल कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर चक्का जाम खत्म कराया. परिवार वालों को यह भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इस सनसनीखेज घटना से इलाके में गम और गुस्से का माहौल है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग सड़क हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)