UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ठंड और शीतलहर (Coldwave) का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में शासन और प्रशासन के स्तर पर कई ऐसे फैसले किए जा रहे हैं जिससे लोगों को ठंड से राहत दिलाई जा सके. इसी क्रम में प्रयागराज (Prayagraj) में बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए स्कूल को कुछ दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 


प्रयागराज में माध्यमिक स्कूलों में दो दिन अवकाश घोषित किया गया है. यह छुट्टी सभी बोर्ड के स्कूलों में घोषित रहेगी. प्रयागराज के जिलाधिकारी के निर्देश पर डीआईओएस पीएन सिंह ने 11 और 12 जनवरी को स्कूल की छुट्टियां कर दी हैं. डीआईओएस ने साथ ही सभी स्कूलों से इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जिले में आठवीं तक के स्कूल पहले से 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए थे. 


गोरखपुर में 14 जनवरी तक स्कूल बंद


प्रयागराज की तरह की गोरखपुर में भी स्कूल की छुट्टियां की गई हैं. यहां 12वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. गोरखपुर डीएम ने भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इस आदेश के तहत सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड के 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा परिषदीय और कस्तूरबा कन्या विद्यालय में भी इस अवधि तक छुट्टी रहेगी. चूंकि अगले महीने से बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं इसलिए प्री-बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिल निर्धारित तिथि पर होंगे. यह परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच आयोजित कराई जाएगी. बता दें कि यूपी के कई जिलों में ठंड को लेकर स्कूल में अवकाश घोषित किए गए हैं जिसमें राजधानी लखनऊ के स्कूल भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें -


Watch: पहले ससुराल वालों को दिया धक्का, फिर सिक्योरिटी गार्ड को रौंदते हुए निकला ऑडी सवार, देखें वीडियो