Mauni Amavasya 2023 News:  मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2023) का पर्व आज संगम नगरी प्रयागराज में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. माघ मेले का यह तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व है. इस बार की मौनी अमावस्या शनिवार (21 जनवरी) के दिन पड़ने से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया है. मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad Maurya) ने आज मौनी के अमावश्या के मौके पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. आज प्रातः कुंभ नगरी प्रयागराज में मौनी अमावस्या (शनिवार) के पावन पर्व पर संगम में स्नान कर दान-ध्यान व पूजा अर्चना की. उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों के सर्व कल्याण की प्रार्थना की.


सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को दी बधाई 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को मौनी अमावस्या की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा "लोक-आस्था के पावन पर्व मौनी अमावस्या की आप सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.


भगवान भास्कर और पतित-पावनी मां गंगा की कृपा से संपूर्ण जगत में सकारात्मकता का संचार हो, सभी का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही प्रार्थना है."



एक करोड़ लोगों के स्नान करने की है उम्मीद
आपको बता दें कि, प्रयागराज के संगम तट पर स्नान करने के लिए लगातार मेला क्षेत्र में भक्त आ रहे हैं. वहीं  जिला प्रशासन को आज एक करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है. इसके लिए व्यापक घाट बनाए गए हैं. जहां भक्त आराम से आस्था की डुबकी लगा सकें. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रेल और बस अड्डों पर अचानक से भीड़ बढ़ने से कोई दुर्धटना ना हो, इसके लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने चार चरणों वाली  व्यवस्था का खाका तैयार किया है.


मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व 
मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन गंगा जल अमृत के समान हो जाता है. आज के दिन शुभ मुहूर्त में किया गया गंगा स्नान कई गुना  पुण्य प्रदान करता है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन गंगा स्नान करने वालों को पाप से मुक्ति के साथ-साथ सभी दोषों से भी छुटकारा मिलता है. 


Earthquake: यूपी के सहारनपुर और हिमाचल के चंबा में भूकंप से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग