UP News: यूपी में भले निकाय चुनाव पर ब्रेक लग गया है, लेकिन एमएलसी चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में  होने वाले चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. बरेली मंडल की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मंगलवार को बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी 9 जिलों के डीएम के साथ मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया.


बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने की बैठक
बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उ.प्र. विधान परिषद के खण्ड स्नातक निर्वावन 2023 हेतु मतदेय स्थलों के प्रस्तावों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श हेतु मंगलवार को बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खंड स्नतक निर्वावन 2023 हेतु मतदाताओं की संख्या 24246 है. जिसमें से 15767 पुरुष और 8497 महिलायें सम्मिलित हैं. उन्होने कहा कि मतदान की अधिसूचना जारी करने की अतिंम तिथि 5 जनवरी 2023 है. मतदान की तारीख 30 जनवरी है. 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.


 2 फरवरी को कराई जाएगी मतगणना
मतगणना 2 फरवरी को कराई जाएगी. उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रस्तावित 36 मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया कि मतदेय स्थल पर मतदाताओं की न्यूनतम संख्या 30 और अधिकतम संख्या 1400 निर्धारित है.  सभी मतदेय स्थल आयोग के मानकों के आधार पर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान करते समय मतदान की गोपनीयता को भंग न करे. उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान स्थलों पर बिजली, पानी की उचित व्यवस्था की जाए और समस्त उपजिलाधिकारी अपने अपने बूथों का निरीक्षण कर लें.


बरेली में 24,246, हैं कुल मतदाता
9 जिलों में होने वाले चुनाव में बरेली में 24,246 कुल मतदाता हैं. वहीं बदायूं में 14,748, शाहजहांपुर में 13,320, पीलीभीत में 8,827, रामपुर में 12,248, अमरोहा (जे0पी0 नगर) में 22,777, बिजनौर में 30,649, मुरादाबाद में 30,324 और सम्भल में 12,838 कुल मतदाता हैं. कुल मिलाकर 1,69,977 मतदाता हैं. वहीं चुनाव के लिए कुल 144 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


UP Politics: वरुण गांधी ने खत्म किया सस्पेंस! क्या बहन प्रियंका ने खोल दिए कांग्रेस के दरवाजे?