UP School Reopening: यूपी के प्राइवेट स्कूलों ने दी ऑनलाइन क्लासेस बंद करने की धमकी, सरकार से की ये बड़ी मांग
UP News: यूपी के कुछ प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर स्कूल नहीं खोले गए तो वे ऑनलाइन क्लासेस भी बंद कर देंगे.
![UP School Reopening: यूपी के प्राइवेट स्कूलों ने दी ऑनलाइन क्लासेस बंद करने की धमकी, सरकार से की ये बड़ी मांग UP Private Schools are angry over not opening schools warns government that they will stop online class UP School Reopening: यूपी के प्राइवेट स्कूलों ने दी ऑनलाइन क्लासेस बंद करने की धमकी, सरकार से की ये बड़ी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/26a9adb660210b1b6f433ad8a43f1f2f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP School News: देश के बहुत से राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी भी स्कूल बंद हैं और केवल ऑनलाइन क्लासेस ही चल रही हैं. सरकार के इस फैसले से कुछ प्राइवेट स्कूल, अभिभावक और प्राइवेट स्कूल संघ खासा नाराज हैं. अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अंडर आने वाले करीब 250 शैक्षिक संस्थानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर अब भी स्कूल नहीं खोले गए तो वे ऑनलाइन क्लासेस भी बंद कर देंगे.
यही नहीं यूपीएसए ने ये भी कहा है कि अगर राज्य सरकार स्कूल खोलने यानी फिजिकल क्लासेस शुरू करने की अनुमति नहीं देती है तो वे उत्तर प्रदेश एसेंबली इलेक्शन से अपना समर्थन भी वापस ले लेंगे.
06 फरवरी तक करेंगे इंतजार –
यूपीएसए ने कहा है कि वे 06 फरवरी तक इंतजार करेंगे. इसके बाद भी अगर यूपी में स्कूल नहीं खोले जाते हैं तो वे अपना विरोध दर्ज करेंगे. दरअसल यूपी में पहले 16 जनवरी से 23 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे. बाद में इसे 06 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था. इसके पहले वहां शीतकालीन अवकाश के लिए स्कूल बंद थे. मोटे तौर पर देखा जाए तो यूपी में करीब दो महीने से स्कूल बंद हैं.
यूपीएसए अध्यक्ष ने जतायी नाराजगी –
इस मुद्दे पर यूपीएसए के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल काफी मुखर होकर अपना पक्ष रख रहे हैं. उनका कहना है कि प्राइवेट स्कूलों के कामकाज में सरकार का जरूरत से ज्यादा दखल स्कूलों को अपने काम ठीक से करने से रोक रहा है.
फीस बढ़ाने का मुद्दा हो या चुनाव के लिए स्कूल के वाहनों का इस्तेमाल या राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत फीस वापसी का मामला, सरकार हर जगह बोल रही है. इससे पढ़ाई के स्तर पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)