UP Private School Fee: यूपी में स्कूली शिक्षा हुई महंगी, प्राइवेट स्कूलों में 12% तक फीस बढ़ाने का फैसला
उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को आधार बनाते हुए नए सत्र के लिए फीस बढ़ाने जा रहे हैं. स्कूल एसोसिएशन ने 2018 के एक अधिनियम का भी हवाला दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में बच्चों को प्राइवेट स्कूल (Private School) में पढ़ाने के लिए माता-पिता को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ सकती हैं क्योंकि ऐसी खबर है कि निजी स्कूल अगले शैक्षणिक सत्र से फीस में करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि (Fee Hike) करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 (Academic Year 2023-24) के लिए स्कूल फीस में 11.69 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी यानी कि अब स्कूल अपने स्तर पर 12 प्रतिशत तक फीस बढ़ा सकते हैं.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इसको लेकर बयान जारी किया है. एसोसिशन ने फीस वृद्धि को उत्तर प्रदेश फीस नियामक अधिनियम 2018 को आधार बनाया है जिसमें कहा गया है कि फीस में वार्षिक का फैसला वृद्धि औसत उपभोक्ता सूचकांक (CPI) की मौजूदा दर को देखकर लिया गया है. यानी कि नियम के तहत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में पांच प्रतिशत अतिरिक्त जोड़कर फीस बढ़ाई जा रही है. बयान में कहा गया है कि सत्र 2022-23 में मंत्रालय की ओर से सीपीआई 6.69 प्रतिशत घोषित की गई है. 2018 के अधिनियम के तहत 6.69 प्रतिशत सीपीआई में पांच फीसदी जोड़ते हुए फीस में 11.69 फीसदी की वृद्धि की गई है.
2020 और 2021 में इस वजह से नहीं बढ़ाई गई थी फीस
अनिल अग्रवाल ने कहा, 'यह फैसला उत्तर प्रदेश फीस नियामक अधिनियम 2018 के अनुसार ही लिया गया है.' उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में फीस में वृद्धि नहीं की गई थी. निजी स्कूलों ने कोर्ट का रुख किया था और 9 प्रतिशत तक फीस बढ़ाई गई. अब अगले साल से करीब 12 प्रतिशत तक फीस वृद्धि की जा सकती है.
ये भी पढ़ें -
Bareilly News: पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही को मारी थी गोली, मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार