नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में अपराध की हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार को दलित उत्पीड़न के मामलों को नजरअंदाज करने के बजाय कार्रवाई करने के साथ जवाब देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया किया कि यूपी में दलित उत्पीड़न, दलितों की हत्या की बड़ी वारदातें हो रही हैं. महोबा, आगरा, गोरखपुर, रायबरेली, हरदोई में घटनाएं हुई हैं.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया कि क्या बीजेपी सरकार ये बताने का कष्ट करेगी कि दलित उत्पीड़न की घटनाएं प्रदेश में क्यों नहीं रुक रहीं? प्रियंका ने कहा, ''प्रदेश सरकार इन घटनाओं को नजरअंदाज करना बंद करे. अब कार्रवाई करे और जवाब दे.''
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक पत्रकार के निधन पर दुख प्रकट किया था. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार को सभी पत्रकारों को बीमा की सुविधा प्रदान करनी चाहिए.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ''मैंने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था कि पत्रकार साथी इस संकट के समय में सूचनाएं देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. यूपी सरकार को सभी पत्रकारों को बीमा कवर देना चाहिए.''
यह भी पढ़ें:
अभिनेता सोनू सूद ने की काशी के नाविकों की मदद, जानें- किसने किसने जताई नाराजगी
शिक्षक फर्जीवाड़ाः एक ही नाम और पते पर दो जिलों में पढ़ा रही हैं दो शिक्षिकाएं, ऐसे हुआ खुलासा