UP PCS Mains Exam 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) से बड़ी खबर आ रही है. यूपीपीएससी (UPPSC) की ओर से आयोजित यूपी पीसीएस मेंस 2021 (PCS Mains 2021 Exam) की परीक्षा को स्थागित कर दिया गया है. यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है. ये परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन पिछले कुछ समय से राज्य में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया. बोर्ड ने परीक्षा की नई तारीखों को भी जारी कर दिया है.
अब मार्च में इन तारीखों पर होगी परीक्षा
यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने परीक्षा स्थगित होने की जानकारी देते हुए, अगली तारीखों का भी एलान कर दिया है. यूपी पीसीएस मेंस की अगली परीक्षा अब 23 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए जो नियम पहले निर्धारित किए गए थे, उसी आधार पर एक बार फिर ये परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. ये परीक्षा रोजाना दो पालियों में आयोजित की जा सकती है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे परीक्षा होगी.
कोरोना के मामले देखते हुए फैसला
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले काफी समय से इन परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद आयोग ने नौ दिन पहले इसे स्थगित करने का फैसला लिया. पीसीएस मेंस की परीक्षा में 1500 अंकों के कुल 8 पेपर होंगे, हर पेपर के लिए 3 घंटे की अवधि है. मेंस की परीक्षा में सामान्य हिंदी, निबंध, 4 सामान्य अध्ययन और एक वैकल्पिक पेपर होंगे. ये परीक्षा पास करने बाद प्रतियोगियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव