यूपी लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर किया जारी, 25 जुलाई से होगी आयोजित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा 25 जुलाई 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित होंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक परीक्षा 25 जुलाई 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाली 14 भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है.
कैलेंडर के मुताबिक कोरोना के चलते स्थगित की गई पीसीएस-2021 प्री परीक्षा अब 24 अक्टूबर को होगी. वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2022 को होना है. आपको बता दें, कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं पर असर देखने को मिला है.
आयोग की भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा
1- यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018, 25 जुलाई को आयोजित होगी.
2- सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, एक अगस्त को आयोजित होगी.
3- प्रवक्ता पुरुष-महिला राजकीय इंटर कॉलेज प्रारंभिक परीक्षा 2020, 19 सितंबर को आयोजित होगी.
4- स्टाफ नर्स पुरुष महिला परीक्षा 2021 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
5- पीसीएस-2021 प्री परीक्षा अब 24 अक्तूबर को आयोजित होगी.
6- सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021, 24 अक्टूबर को आयोजित होगी.
7- संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2020, 21 नवंबर को आयोजित होगी.
8- सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2020, 26 नवंबर से आयोजित होगी.
9- समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन/विशेष चयन प्रारंभिक परीक्षा 2021, 5 दिसंबर को आयोजित होगी.
10- प्रवक्ता पुरुष महिला राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 2020, 19 दिसंबर को आयोजित होगी.
11- प्रधानाचार्य श्रेणी दो, उप प्रधानाचार्य, सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019, 09 जनवरी 2022 को आयोजित होगी.
12- पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा 28 जनवरी 2022 को आयोजित होगी.
13- सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस परीक्षा 2021, 7 मार्च 2022 को आयोजित होगी.
14- प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2020, 03 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी.
15- समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन/विशेष चयन मेंस परीक्षा 2021, 10 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी.
यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर.
यह भी पढ़ें.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अल्पसंख्यकों से की उचित परिवार नियोजन नीति अपनाने की अपील