(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPPSC PCS Exam: आज यूपी के इन पांच शहरों में हो रहा पीसीएस-जे प्री एग्जाम, क्या है प्रशासन की तैयारी?
प्रयागराज के सभी 33 परीक्षा केन्द्रों को 11 सेक्टर में विभाजित किया गया है. हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेटों और हर परीक्षा केन्द्र के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है.
UPPSC PCS Exam: पीसीएस-जे 2022 की प्रारंभिक परीक्षा आज है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ और प्रयागराज (Agra, Kanpur, Gorakhpu,r Meerut, Prayagraj) शहरों में यह परीक्षा हो रही है. यूपी में 5 शहरों के 171 केंद्रों पर 79,561 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पीसीएस-जे के 303 पदों के लिए आगरा के 51 केंद्रों पर 23,671 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. कानपुर के 27 केंद्रों पर 12,598 अभ्यर्थी, गोरखपुर के 28 केंद्रों पर 13,005 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. मेरठ के 32 केंद्रों पर 14,632 अभ्यर्थी और प्रयागराज के 33 केंद्रों पर 15,353 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. बता दें कि यह परीक्षा यूपी लोक सेवा आयोग कराता है.
परीक्षा कराने की पूरी तैयारी
दो पालियों में सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा को सकुशल और शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है. शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है. प्रयागराज के सभी 33 परीक्षा केन्द्रों को 11 सेक्टर में विभाजित किया गया है. हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेटों और हर परीक्षा केन्द्र के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी.
सुरक्षा के हैं पर्याप्त इंतजाम
प्रयागराज के जिलाधिकारी ने परीक्षा को ठीक से सपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. लगातार सक्रिय रहने और सीसीटीवी कैमरों पर निगरानी रखने यानी जांच करने को कहा गया है. पीसीएस-जे की परीक्षा के माध्यम से 303 पदों पर भर्ती होगी. परीक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं और लगातार नजर रखी जा रही है. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. इसबार परीक्षा के लिए 79,561 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. आगरा में सबसे ज्यादा 51 केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी 23 सितंबर को मुख्य परीक्षा देंगे, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Global Investors Submit 2033: आज लखनऊ आएंगे G-20 के मेहमान, इस एलान के साथ होगा समिट का समापन