Prayagraj News: पूरामुफ्ती पुलिस ने दर्ज किया माफिया अतीक अहमद का बयान, बोला- दोस्त हो गए हैं दुश्मन...दूंगा जवाब
UP News: प्रॉपर्टी डीलर जीशान ने उसपर फायरिंग करने और उससे 9 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक, उसके बेटे अली अहमद समेत 10 लोगों के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में 2 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था.
Prayagraj News: प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर हुई फायरिंग मामले में पूरामुफ्ती पुलिस ने आज गुजरात की साबरमती जेल जाकर माफिया अतीक अहमद से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया. अतीक ने पुलिस के प्रश्नों का जवाब देते हुए अपने बयान में कहा कि सारे रिश्तेदार, दोस्त दुश्मन बनकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. हर मामले में अतीक का नाम लिया जाने लगा है.
पुलिस से कहा- आप अपना काम करो...
अतीक ने पुलिस से कहा कि आप अपना काम कीजिए, कोर्ट में साक्ष्य पेश करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वह सभी मामलों में अदालत में अपनी बात रखेंगे. बता दें कि जीशान उर्फ जानू फायरिंग मामले में पुलिस ने चार दिन पहले अतीक का रिमांड बनवाया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अतीक की पेशी हुई थी और पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने अतीक की रिमांड मंजूर की थी.
जीशान से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी
चकिया निवासी जीशान ने 2 अगस्त को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. जीशान ने अतीक, उसके बेटे अली अहमद समेत 10 लोगों के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जीशान ने आरोप लगाया था कि जब वे मंदरी स्थित जमीन को देखने जा रहे थे उसी दौरान अली ने पिस्टल से उन पर फायरिंग की और उन्हें धमकाया. उन्होंने कहा कि पूरा मामला लाखों रुपए के एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर है. जीशान ने बताया कि उनसे 9 करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी गई.
मामले में 10 लोग थे नामजद
अतीक का बेटा अली और उसका साथी अमन भी जेल में हैं और उनका भी रिमांड बनवाया जा चुका है. इस पूरे मामले में अली, असाद, अमन, इमरान उर्फ गुड्डू और आरिफ उर्फ कछौली, गोलू, फैसल व उसके भाई मैसर और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. मामले में 5 नामजद असाद, इमरान उर्फ गुड्डू, आरिफ उर्फ कछौली, गोलू और पिपरी निवासी दो भाई फैसल और मैसर महीने भर बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. वहीं असाद और आरिफ तो पिछले 9 महीनों से फरार हैं.
यह भी पढ़ें:
Prayagraj News: राजूपाल हत्याकांड में आरोप तय, अतीक अहमद के भाई और पूर्व MLA अशरफ भी बने आरोपी