UP Purvanchal Heatwave: पूर्वांचल में हीट स्ट्रोक का असर खास रूप से देखने को मिल रहा है. बलिया देवरिया और वाराणसी में हीट स्ट्रोक के चलते लोगों की मौते हो रही है, लिहाजा स्वास्थ विभाग भी अलर्ट पर है. वहीं हीट स्ट्रोक आखिर क्यों जानलेवा बना हुआ है, इसको लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्मी में किसी तरह का कोई रुकावट नहीं हुई इस वजह से गर्मी लोगों को बर्दाश्त से बाहर है. अब लोगों को राहत मिलने की संभावना बताई जा रही है, 2 से 3 दिनों में मानसून पूर्वी यूपी में पहुंच रहा है.


वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में प्रचंड गर्मी अपना कहर बरपा रही है, 43 से 45 डिग्री तक तापमान ने लोगों का जीना दूभर किया हुआ है. वाराणसी की सड़कों पर जहां कभी जाम देखने को मिलता था अब वो सड़के सूनी देखने को मिल रही है. आसमान से आग बरस रही है तो लोग इस भीषण गर्मी से बचने के लिए चेहरा ढक कर चने पर मजबूर हैं. इसके साथ ही पेय पदार्थ का सेवन करके इस प्रचंड गर्मी से अपने को बचा रहे हैं.


वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में हीट स्ट्रोक के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन मौत की पुष्टि नहीं की हो पाई है. हीट वेव को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और लोगों को बचने की हिदायत दी जा रही है कि जरूरत ना पड़ने पर घरों से बाहर निकले पानी और खाना खाकर निकले. इसके साथ ही मरीजों के लिए खास बंदोबस्त अस्पतालों में किये गए हैं. हीट स्ट्रोक के मरीजो के लिए 10 बेड हर अस्पताल में आरक्षित किये गए हैं.


प्रचंड गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है तो वहीं हीट स्ट्रोक के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है. आखिर हीट वेव फिर क्यों जानलेवा साबित हो रहा है इस पर बीएचयू के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बीते कई दिनों से गर्मी पड़ रही थी और इस गर्मी में ब्रेक ना होने की वजह से लोग इस गर्मी को सहन नहीं कर पाए. इसकी वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी लेकिन अब लोगों को जल्द ही इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 25 या 26 जून को मानसून पूर्वांचल के जिलों में दस्तक देगा जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो हल्की-फुल्की बारिश एक-दो दिन में होगी तो वहीं 26 जून से मानसून पूर्वोत्तर के जिलों में दस्तक देगा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.


UP News: नीम-हकीमों के सहारे बदायूं जिला अस्पताल? झाड़-फूंक से हो रहा मरीजों का इलाज