UP Politics News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से छिना अहम विभाग PWD, जानिए- नई सरकार में किसका कद घटा-बढ़ा
यूपी सरकार 2.0 में डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य से इस बार सबसे बड़ा विभाग पीडबल्यूडी (PWD) को छिन लिया गया है. इस विभाग की जिम्मेदारी कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को सौंपी गई है.
![UP Politics News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से छिना अहम विभाग PWD, जानिए- नई सरकार में किसका कद घटा-बढ़ा UP PWD the biggest department not given to Deputy CM Keshav Prasad Maurya, know who has been assigned this ministry UP Politics News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से छिना अहम विभाग PWD, जानिए- नई सरकार में किसका कद घटा-बढ़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/560961416cb2b205ac119a4817dda4cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया. इस बंटवारे के साथ ही कई पुराने मंत्री का कद घट गया तो कई नए मंत्री मलाईदार मंत्रालय पाने में कामयाब रहे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) से इस बार लोक निर्माण विभाग (PWD) विभाग छिन लिया गया, जबकि योगी सरकार 2.0 में इस बार ऐ के शर्मा और जितिन प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. सीएम योगी ने गृह समेत 34 विभागों को अपने पास रखा है. हालांकि, पिछली बार के मुकाबले उन्होंने अपने पास कम मंत्रालय रखें.
मौर्य से छिनकर जितिन प्रसाद को दिया गया PWD विभाग
यूपी चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को सीएम योगी ने गृह विभाग के बाद सबसे अहम मंत्रालय माना जाना वाला विभाग लोक निर्माण विभाग (PWD) की जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी और पीएमओ के पूर्व अधिकारी एके शर्मा को नगर विकास के साथ अतिरिक्त ऊर्जा विभाग भी मिला है, गौरतलब है कि ये दो महत्वपूर्ण विभाग वे हैं जिनका प्रदर्शन 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के मील का पत्थर साबित हो सकता है.
केशव प्रसाद मौर्य को मिले हैं ये 6 विभाग
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य से इस बार पीडब्ल्यूडी विभाग तो छिन लिया गया है लेकिन मौर्य को छह विभाग दिए गए हैं. इनमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग, मनोरंजन कर, पब्लिक एंटरप्राइजेज और नेशनल इंटीग्रेशन शामिल हैं. हालांकि, पीडब्ल्यूडी का ना मिलना अब सिराथू से हारने के बावजूद डिप्टी सीएम का पद मिलने की मौर्य की संतुष्टि को कम कर देगा.
दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठ को मिली स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्रालय
इसी के साथ बता दें कि योगी सरकार 2.0 में दूसरे डिप्टी सीएम बने ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्रालय, परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. पिछली सरकार में पाठक कानून मंत्री थे. जबकि स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्री बनाया गया है. चौधरी लक्ष्मी नारायण को गन्ना विकास मंत्री का प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गई है.वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री विभाग की जिम्मेदारी मिली है. खन्ना यह विभाग योगी के पहले मंत्रिमंडल में भी संभाल रहे थे.वहीं सूर्य प्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग दिया गया है.
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, ये है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)